ISL 2020-21- लगातार हार का सामना कर रही सुनील छेत्री (Sunil Chhteri) की कप्तानी वाली बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) की टीम गुरुवार को अपने जीत के इंतजार को खत्म करना चाहेगी. हालांकि, उनके लिए आसान नहीं होने वाला क्योंकि अपने मुकाबले में उन्हें हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) का सामना करना होगा जो पिछले पांच मैचों में अजेय रही है. वहीं, हैदराबाद की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ अपना टॉप स्थान बनाए रखे. हैदराबाद की ISL 2020-21 के इस सत्र की शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन बाद में वह पिछड़ने लगा. पिछले पांच मैचों में हालांकि उसने दो में जीत दर्ज की और तीन ड्रॉ खेले.
टॉप चार में स्थान सुरक्षित करना चाहती है हैदराबाद एफसी हैदराबाद एफसी अब भी शीर्ष चार में है और कोच मैनुअल मारक्वेज जानते हैं कि बेंगलुरु के खिलाफ तिलक मैदान पर होने वाले मैच में जीत से वे अपना स्थान कायम रखने में सफल रहेंगे. मारक्वेज ने कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि इस समय प्रतियोगिता बराबरी पर है. हमने काफी ड्रॉ खेले हैं, जिससे चीजें मुश्किल हो गई है क्योंकि सभी टीमें शीर्ष चार में बने रहने के लिए मुकाबला कर रही है. मुझे लगता है कि सभी टीमों के पास संभावना है.’ बेंगलुरु की टीम पिछले सात मैचों से एक भी मैच नहीं जीती है. इसके बावजूद मारक्वेज को लगता है कि यह एक कड़ा मुकाबला होगा.
सात मैचों से जीत के इंतजार में बेंगलुरु एफसी मारक्वेज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम मजबूत टीमों के खिलाफ खेले हैं. जब हमारे पास गेंद होती है, तो हम बेंगलुरु के बॉक्स में अधिकतम खिलाड़ियों के साथ पहुंचने की कोशिश करेंगे. और जब उनके पास गेंद होगी, तो हमें पूरी सतर्कता के साथ हमारे बॉक्स में पहुंचने से बचना होगा.’ बेंगलुरु शीर्ष चार में जगह बनाने से केवल चार अंक ही दूर है. अंतरिम कोच नौशाद मूसा को अभी भी काफी उम्मीदें है. मूसा युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. मूसा ने कहा, ‘हम चीजों को संतुलित रखने की कोशिश करते हैं. हमने प्लेऑफ के लिए अब भी अपनी उम्मीदें नहीं छोड़ी है. लेकिन हम उन्हें (युवा खिलाड़ियों को) अगले सीजन की तैयारी के लिए समय दे रहे हैं.’
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।