IRCTC की ओर से यात्रियों को कई ऑफर दिए जाते हैं. वहीं रेलवे का बढ़ा देने के लिए IRCTC कई टूर पैकेज भी ऑफर करता है. ऐसा ही एक ऑफर IRCTC ने तीनों इंडियन फोर्स के लिए दिया है. IRCTC की ओर से इस स्पेशल ऑफर में रिटायर्ड आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को फ्लाइट बुकिंग कराने पर विशेष छूट दी जाएगी. जवानों के साथ ही IRCTC आम नागरिकों के लिए भी कई ऑफर लेकर आया है. इस बात की सूचना IRCTC ने KOO ऐप और ट्विटर के जरिए दी है.
IRCTC ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बल के कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए विशेष रक्षा किराया होगा. इस ऑफर में जवानों व उनके परिवारों को विशेष सुविधा मिलेगी. भारतीय सशस्त्र बल (रिटायर्ड और नौकरीपेशा) और उनके आश्रित IRCTC एयर पर विशेष रक्षा किराए के लिए पात्र होंगे. अधिक जानकारी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से ली जा सकेगी. वहीं IRCTC एयर ऐप डाउनलोड कर भी इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है.
ग्राहक सबसे कम सुविधा शुल्क पर टिकट बुक कर सकेंगे. उन्हें 59 रुपये से 50 लाख रुपये का फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा. LTC टिकट बुकिंग के लिए यह सरकार से मान्यता प्राप्त एजेंसी है. IRCTC, SBI कार्ड प्रीमियर के साथ बुकिंग पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा.
IRCTC से एयर टिकट बुक करने के लिए आपको यात्रा की तक तारीख डालने के बाद फ्लाइट्स अवेबिलिटी देखकर डेस्टिनेशन (जहां यात्रा शुरू करनी है और जहां खत्म करना है) को चुनना होगा. इसमें आपको यह भी बताना होगा कितने लोग यात्रा कर रहे हैं और उनमें से कितने बच्चे हैं.
IRCTC एयर एक ITA सर्टिफाइड वेबसाइट है. यह डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों के लिए सस्ते टिकट ऑफर कर रही है. यह विभिन्न एयरलाइन कंपनियों की फ्लाइट्स के रेट को एक जगह बताती है जिससे यात्री आसानी से फ्लाइट्स को चुन सकता है.
If you are a serving or retired #Indian #ArmedForces personnel, you & your dependants are eligible for #special #Defence Fares on #IRCTC #Air. To know about it in detail, visit https://t.co/2Jqlgjmj9y download the #IRCTCAir app. #FlyAt50 #discount #offer #airtravel #travel #safe
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 16, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।