IRCTC Tawang Tour Package: समुद्र तल से करीब 3,500 मीटर ऊपर हिमालय की तराई में बर्फीली घाटियों के बीच से गुजरते टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर मोटरसाइकिल की सवारी करने का सपना पूरा करने के लिए IRCTC ने लॉन्च किया है ‘TRICKY TAWANG ADVENTURE PACKAGE (EGH032)’. नॉर्थ-ईस्ट के स्वर्ग से पहचाने जाते अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरत जगहों को देखने का मजा लेना है तो 9 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस 9 दिन के सफर का बुकिंग जल्द से जल्द करवाना होगा, क्योंकि इसमें सिर्फ 10 लोगों को शामिल किया जाता है, और जैसे ही 10 ट्रैवलर्स की बुकिंग हो जाएगी ये प्लान बंद हो जाएगा.
IRCTC ने साहसिक लोगों के लिए 2019 से तवांग एडवेंचर प्लान की शुरुआत की है. इस टूर में आपको रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल दी जाती है. मोटरसाईकिल सवारों को नी गार्ड (Knee guard), ग्लव्स और सेफ्टी राइडिंग जैकेट के साथ हेलमेट दिया जाता है. रोड ट्रिप के दौरान बुनियादी पुर्जों और उपकरणों के साथ मैकेनिक भी आपके साथ रहता है. यात्रा के लिए चालक और ईंधन के साथ MUV बैकअप वाहन भी साथ में रहता है.
इस प्लान की शुरुआत गुवाहाटी से होती है इसलिए आपको सबसे पहले गुवाहाटी पहुंचना होगा. आप यहां तक रेलवे, फ्लाइट या कार से पहुंच सकते हैं, जिसका खर्च आपको उठाना होगा. IRCTC के इस प्लान का एक व्यक्ति का चार्ज 65,475 रुपये है. यदि आप पैकेज में शामिल न हो ऐसी कोई गतिविधि करते हैं या व्यक्तिगत खर्च करते हैं या अलग से किसी होटल में रुकते हैं या टिप देते हैं तो इसका खर्च आपको उठाना होगा.
– सबसे जरूरी हैं कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट. – आपके पास ILP (इनर-लाइन परमिट) होना जरूरी है, जिसके लिए आपको IRCTC की तरफ से मदद दी जाती है. – आपके पास एड्रेस प्रूफ और मोटरसाइकिल का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना जरूरी हैं.
पहले दिन (09.10.2021): गुवाहाटी में आगमन. यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए होटल में रात का खाना और रहना दिया जाएगा.
दूसरे दिन (10.10.2021): गुवाहाटी से कलाकतांग, लगभग 190 किलोमीटर का सफर. जिसमें पश्चिम कामेंग जिले के खूबसूरत गांव और पूर्वी हिमालय के पहाड़ों के छोटे गांवों के अद्भुत दृश्यों को देखते हुए सुविधाजनक स्थान पर दोपहर का भोजन और कलाकतांग में रात्रि विश्राम.
तीसरे दिन (11.10.2021): कलाकतांग से दिरांग, लगभग 140 किमी. नाश्ते के बाद, तेनजिंगंग (तिब्बती शरणार्थी सेटलमेंट), बोमडिला मोनेस्ट्री, गोम्पा का दौरा करते हुए, डिरांग का सफर और वहां रात्रि विश्राम.
चौथे दिन (12.10.2021): दिरांग से तवांग, लगभग 130 किमी. Sela Pass (13000 फीट) के नाम से जाने जाने वाले सबसे खूबसूरत पहाड़ीयों के बीच यात्रा. रास्ते में जसवंत युद्ध स्मारक (1962 युद्ध) और नूरगांग जलप्रपात की मुलाकता. तवांग में रात्रि विश्राम.
पांचवें दिन (13.10.2021): तवांग स्थानीय दर्शनीय स्थल और बुमला पास. तिब्बत सीमा के पास प्रसिद्ध बुमला बॉर्डर से दिन के भ्रमण की शुरुआत करते हुए शोंगत्सर झील उर्फ मदुरी झील, तख्तसांग गोम्पा और तवांग मठ की मुलाकात. तवांग में रात्रि विश्राम.
छठे दिन (14.10.2021): Sella Pass से होकर तवांग से संगती घाटी (लगभग 160 किमी). संगती घाटी की यात्रा शुरूआत. मार्ग में दिरांग मठ, गर्म पानी के झरने की यात्रा. संगती घाटी में नदी के किनारे सफारी टेंट में रात्रि विश्राम.
सातवें दिन (15.10.2021): संगति घाटी से रूपा, लगभग 60 किमी. थेम्बांग (स्टोन विलेज और यूनेस्को साइट) की विजिट. मार्ग में बोमडिला में छूटे हुए स्थानों का भ्रमण और रूपा में रात्रि विश्राम.
आठवें दिन (16.10.2021): रूपा/भालुकपोंग से गुवाहाटी, लगभग 270/230 किलोमीटर. गुवाहाटी के लिए यात्रा की शुरूआत. गुवाहाटी में रात का खाना और रात्रि विश्राम.
नवें दिन (17.10.2021): प्रस्थान. नाश्ते के बाद होटल से चेक-आउट करके गुवाहाटी में यात्रा समाप्त.
IRCTC ने बुकिंग या इस टूर की जानकारी के लिए ईमेल एड्रेस biswajitdas@irctc.com और tourroghy@irctc.com दिए हैं. बुकिंग के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा.
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EGH032&utm_source=netcore&utm_medium=email&utm_campaign=ncegh032
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।