IRCTC Cruise Package Launching: इंडियन रेलवे कैटेरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) 18 सितंबर से भारत का पहला स्वदेसी क्रूज लाइनर शुरू करने जा रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी IRCTC ने इस बात की जानकारी दी है. यानी अब अगर आप भी भारत से क्रूज पर सैर-सपाटे के लिए निकलना चाहते हैं तो IRCTC आपको ये बढ़िया मौका दे रहा है.
IRCTC ने देश में क्रूज सर्विस शुरू करने के लिए एक प्राइवेट कंपनी कॉर्डेलिया क्रूजेज (Cordelia Cruises) के साथ करार किया है. साथ ही IRCTC की पहली क्रूज सर्विस 18 सितंबर से शुरू होगी.
ऐसे करें बुकिंग
IRCTC की क्रूज सर्विस के लिए आप http://www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
कॉर्डेलिया क्रूजेज को मेसर्स वॉटरवेज लेजर टूरिज्म चलाती है. अब IRCTC और कॉर्डेलिया मिलकर भारत में पहली स्वदेसी लग्जरी क्रूज सर्विस शुरू कर रही हैं.
IRCTC ने कहा है, “कॉर्डेलिया क्रूजेज भारत की प्रीमियम क्रूज लाइनर है. इसकी कोशिश भारत में क्रूज कल्चर को प्रमोट करने की है. ये भारतीयों के लिए क्रूज लाइनर है जो कि हॉलिडे को पसंद करने वाले भारतीयों को सर्विस देने के लिए उतारी गई है.”
इन ठिकानों की करें सैर
IRCTC ने कहा है कि क्रूज शिप पर आने वाले टूरिस्ट्स को कुछ बेहतरीन भारतीय और इंटरनेशनल ठिकानों पर ले जाया जाएगा. इन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में गोवा, दीव, लक्षद्वीप, कोच्चि और श्रीलंका शामिल हैं.
क्रॉर्डेलिया क्रूजेज अपना पहला सफर 18 सितंबर से शुरू करेगा और पहले चरण में ये मुंबई बेस के साथ भारतीय ठिकानों से होकर गुजरेगा. अगले चरण में मई 2022 से ये क्रूज चेन्नई शिफ्ट हो जाएगा और श्रीलंका में कोलंबो, गाले, त्रिंकोमाली और जाफना की सैर कराएगा.
इसके लोकप्रिय पैकेजों में- मुंबई-गोवा-मुंबई, मुंबई-दीव-मुंबई, मुंबई-एट सी-मुंबई, कोच्चि-लक्षद्वीप-एट सी-मुंबई समेत अन्य शामिल हैं.