आईआरसीटीसी (IRCTC) कई रूट्स पर स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन शुरू करने जा रहा है. रामायण स्पेशल ट्रेन की सफल संचालन और इसकी सफलता को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला किया है. स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलने से लोगों को कई लाभ मिलेंगे. लोगों को बेहद आसानी से धार्मिक स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा. जानकारों की माने तो आईआरसीटीसी अब रामायण ट्रेन की तरह गुरु गोविंद स्पेशल ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर रही है.
इस ट्रेन के बढ़ेंगे फेरे
IRCTC मौजूदा समय में चल रही बुद्ध स्पेशल ट्रेन के फेरे भी बढ़ाने जा रही है. इसी के साथ धार्मिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. आपको बता दें कि आईआरसीटीसी जो धार्मिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगी वो सेमी लग्जरी ट्रेन होगी.
25 नवंबर से रामायण यात्रा यात्रा स्पेशल ट्रेन चलेगी
भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही श्री रामायण यात्रा के लिए पर्यटकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है. भगवान श्री राम में आस्था रखने वाले पर्यटकों के लिए IRCTC ने ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम के तहत ‘श्री रामायण यात्रा’ की शुरुआत की है. पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए IRCTC 25 नवंबर से रामायण यात्रा यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है.
17 दिन की इस यात्रा में भगवान श्रीराम से संबंधित सभी स्थलों अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, सीता समाहित स्थल, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, कांचीपुरम और रामेश्वरम की सैर करवाई जाएगी.
आईआरसीटीसी ने एसी तृतीय श्रेणी की यात्रा के लिए 26,775 रुपये प्रति व्यक्ति एवं नॉन–एसी स्लीपर श्रेणी की यात्रा के लिए 16,065 रुपये प्रति व्यक्ति पैकेज निर्धारित किया है.