नौकरी की तलाश में लगे हुए 10 वीं पास युवाओं के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) में काम करने के लिए शानदार मौका है. दरअसल में IRCTC ने 100 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. यह भर्तियां कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग पोस्ट के लिए निकाली गई है. IRCTC ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है. चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं उन्हें सप्ताह में छह दिन काम करना होगा.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
IRCTC के कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या कोई समकक्ष परीक्षा में पास होना जरूरी है. इसी के साथ उन्हें कम्प्यूटर का नॉलेज होना भी आवश्यक है.
कितना दिया जाएगा स्टाइपेंड
इस वैकेंसी के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7-9 हजार रुपये हर महीने स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्हें NAPS बेनिफिट भी मिलेगा. उम्मीदवारों को सप्ताह में 6 दिन काम करना होगा.
करनी होगी ट्रेनिंग
IRCTC के नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का तय प्रोसेस के अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा. इसके बाद उन्हें 15 महीने के लिए अप्रेंटिसशिप ऑफर की जाएगी, जिसके दौरान उम्मीदवारों को पहले 500 घंटे की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी. यह ट्रेनिंग पूरी करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को 12 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी.
कैसे करना होगा आवेदन
IRCTC के नोटिफिकेशन के मुताबिक नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को भारत सरकार के ऑफिशियल अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.org पर जाकर अप्लाई करना होगा. इस वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद कैंडीडेट्स को अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, जेंडर, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर अपलोड करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी. वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को सौ रुपये का शुल्क भी जमा करना होगा.