ट्रेन में सफर के दौरान अब आपको बोरियत नहीं होगी. रेलवे (Indian Railway) ने लोगों के लिए एक खास सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है. इसमें यात्रियों को ट्रेन के अंदर ही मनोरंजन के कई विकल्प मिलेंगे. रेलवे (Indian Railway) की ओर से ट्रेनों में बहुप्रतीक्षित कंटेंट ऑन डिमांड (CoD) सेवा इस महीने शुरू की जाएगी. इस सर्विस के तहत चलती ट्रेनों में यात्रियों को प्रीलोडेड मल्टीलिंगुअल कंटेट के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें फिल्म, समाचार, म्यूजिक वीडियो और जनरल इंटरटेनमेंट शामिल होंगे.
डिब्बों के अंदर रखा जाएगा मीडिया सर्वर
बफर-फ्री सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए मीडिया सर्वर को डिब्बों के अंदर रखा जाएगा. यात्री चलती ट्रेन में अपने डिवाइस में हाई क्वालिटी वाले बफर-फ्री स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकेंगे और समय-समय पर कंटेंट अपडेट होती रहेगी.
इन स्टेशनों पर शुरू की जाएगी सर्विस
इस सर्विस को 5,723 उपनगरीय ट्रेनों और 5,952 वाई-फाई से लैस स्टेशनों सहित 8,731 ट्रेनों में चालू किया जाएगा. एक राजधानी (Rajdhani) और पश्चिम रेलवे में एक एसी उपनगरीय रेक ( (AC suburban) में पायलट कार्यान्वयन पूरा होने और परीक्षण के अंतिम चरण में है.
इस कंपनी से की साझेदारी
ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों में CoD सेवा प्रदान करने के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. इस सुविधा में यात्रियों को ऑन डिमांड कंटेट उपलब्ध होगा. रेलवे बोर्ड ने रेलटेल को ट्रेनों में यात्रियों को सीओडी सेवा प्रदान करने का काम सौंपा है. कंटेंट ऑन डिमांड इसी महीने से उपलब्ध होगी और यह न केवल यात्री अनुभव में सुधार करेगा बल्कि मल्टीपल मॉनेटाइजेशन मॉडल के जरिए से नॉन-फेयर रेवेन्यू भी बढ़ाएगा.
काफी समय से की जा रही तैयारी
ट्रेन में यात्रियों को ये सुविधा देने के लिए काफी समय से तैयारी की जा रही है. इसके लिए पहले ट्रायल भी लिया जा चुका है. इस सुविधा के मिलने से ट्रेन में लोगों के यात्रा करने का अनुभव काफी बेहतर हो जाएगा.