मुंबई इंडियंस (MI) ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को IPL मुकाबले में 13 रन से हरा दिया है. मुंबई इंडियंस के दमदार प्रदर्शन का क्रेडिट टीम के मैनेजमेंट को भी जाता है. टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों की नीलामी के वक्त बेंच स्ट्रेंथ को विकसित करने पर अपना फोकस रखा है. दूसरी ओर, SRH ने भी कुछ बेहद टैलेंटेड खिलाड़ियों को चुना है, हालांकि, टीम जीत हासिल करने में असफल रही है.
यहां हम नजर डाल रहे हैं दोनों टीमों के मोटी कमाई वाले खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन पर नजर डाल रहे हैं.
रोहित शर्मा रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में अपने पास ही रखा है. वे 5 बार की IPL विजेता MI के कप्तान हैं. शनिवार के मैच में उन्होंने 25 बॉल्स में 32 रन बनाए हैं.
हार्दिक पांड्या हार्दिक पांड्या भी IPL के महंगे खिलाड़ियों में शुमार होते हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है. पांड्या की गिनती ऑलराउंडरों में होती है. उन्होंने 34 बॉल्स में 36 रन बनाकर खेल रहे जबरदस्त बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को रन आउट करके मैच का रुख पलट दिया. हालांकि, हार्दिक मैच में केवल 7 रन ही बना पाए.
कृणाल पांड्या हार्दिक पांड्या के भाई कृणाल पांड्या को मुंबई इंडियंस ने 8.80 करोड़ रुपये में खरीदा है. कृणाल भी एक ऑलराउंडर हैं. हालांकि, बैटिंग में उन्होंने 3 बॉल्स में केवल 3 रन ही बनाए. कृणाल ने 3 ओवर में 30 रन दिए, लेकिन जॉनी बेयरस्टो का अहम विकेट भी चटकाया.
ईशान किशन ईशान को मुंबई इंडियंस ने 6.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. उन्होंने SRH की बोलिंग अटैक के सामने 12 रन बनाए. उन्हें मुजीब उर रहमान ने आउट किया.
केरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ियों में केरोन पोलार्ड की गिनती होती है. उन्हें 5.40 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. अपने साथी बल्लेबाजों के विकेट गिरने के दौरान उन्होंने मुंबई की टीम को 150 रन के आंकड़े पर पहुंचाने में सफलता हासिल की. पोलार्ड ने 35 रन बनाए.
ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट को 3.2 करोड़ रुपये में और चाहर को 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा है. दोनों बोलर्स ने 3-3 विकेट मैच में लिए हैं.
दूसरी ओर, SRH की अगर बात करें तो इस टीम का मैच पर शायद ही कोई असर हुआ है. इस टीम ने IPL के इस सीजन में लगातार तीसरी हार का सामना किया है.
डेविड वॉर्नर SRH ने डेविड वॉर्नर को 12.50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीदा है. वॉर्नर ने मैच में 2 छक्के और 2 चौके लगाए.
मनीष पांडेय SRH ने मनीष पांडेय पर भरोसा जताया है और उन्हें 11 करोड़ रुपये में अपने यहां रोके रखा है. हालांकि, उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है. राहुल चाहर की गेंद पर वे आउट हो गए. उन्होंने केवल 2 रन बनाए.
राशिद खान SRH ने अफगानिस्तान के स्पिन बॉलर राशिद खान को 9 करोड़ रुपये में खरीदा है. हालांकि, शनिवार के मैच में वे एक भी विकेट नहीं ले पाए.
भुवनेश्वर कुमार भुवनेश्वर को SRH ने 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा है, लेकिन इनका भी परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है. उनके फेंके गए कुल चार ओवरों में MI के बल्लेबाजों ने 45 रन बनाए.
विजय शंकर SRH के खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ियों में विजय शंकर ही ऐसे हैं जिनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. विजय शंकर को मैनेजमेंट ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. उन्होंने 2 विकेट लिए और 28 रन भी बनाए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।