IPL 2021: पंजाब किंग्स (PBSK) ने 35.9 करोड़ रुपये की अपनी टीम को एकजुट करते हुए 65 करोड़ रुपये की मुंबई इंडियंस (MI) को ढेर कर दिया है. PBSK ने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया है और ज्यादा महंगे खिलाड़ियों की बजाय उचित कीमत वाले खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है. अपनी इसी रणनीति के चलते PBSK ने MI को 9 विकेट से हराने में सफलता हासिल की है.
इस जीत के साथ PBSK एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है जबकि MI को अपनी रणनीति पर जल्द ही फिर से विचार करना होगा. यहां हम दोनों टीमों के मोटे पैकेज पर आए खिलाड़ियों और उनके परफॉर्मेंस पर चर्चा कर रहे हैं.
चमकने वाले खिलाड़ी
के एल राहुल (11 करोड़ रुपये)
PBSK के कप्तान ने पूरे गेम के दौरान अपना कॉन्फिडेंस दिखाया है. टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लेकर उन्होंने अपने बॉलर्स पर भरोसा जताया है. उन्होंने रवि विश्नोई को अपने स्क्वॉड में शामिल करके एक अच्छा फैसला लिया. विश्नोई ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के अहम विकेट चटकाए.
दूसरी ओर के एल राहुल ने 52 गेंदों पर 60 रन की जबरदस्त पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. इस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला.
क्रिस गेल (2 करोड़ रुपये)
पिछली तीन पारियों में उनका प्रदर्शन गड़बड़ रहा है. हालांकि, उनके परफॉर्मेंस में हुए सुधार का नुकसान MI को उठाना पड़ा. इस मैच में गेल ने 35 बॉल्स में 43 रन बनाए और नॉट आउट रहे. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.
कमजोर साबित होने वाले
हार्दिक पांड्या (11 करोड़ रुपये)
हार्दिक पांड्या खुद पर लगाई गई ऊंची कीमत को अभी तक दुरुस्त साबित नहीं कर पाए हैं. लगातार तीसरे मैच में उन्होंने 10 से भी कम रन बनाए हैं. इस मैच में उन्होंने केवल एक रन बनाया. इस टूर्नामेंट की 5 इनिंग्स में वे केवल 36 रन ही बना पाए हैं. दूसरी ओर, वे गेंदबाजी में भी कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.
कृणाल पांड्या (8.80 करोड़ रुपये)
दोनों पांड्या बंधुओं के लिए ये एक मुश्किल आईपीएल रहा है. इस सीजन के 5 मैचों में कृणाल ने केवल 29 रन बनाए हैं. इस मैच में वे मोहम्मद शमी के हाथों केवल 3 रन पर आउट हो गए. दूसरी ओर, तीन ओवरों में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 31 रन दिए.
ईशान किशन (6.20 करोड़ रुपये)
ईशान किशन को केवल बैटिंग के लिए टीम में लाया गया था. लेकिन, वे नंबर 3 पर टिक नहीं पा रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट 35.29 रहा है. किशन इस मैच में केवल 6 रन बना पाए. ऐसे में उन पर किया गया भारी निवेश अब इस फ्रैंचाइजी पर भारी पड़ रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।