IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल में अप्रेंटिसशिप के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने मथुरा, पानीपत, हल्दिया, बरौनी और अन्य जगहों पर स्थित रिफाइनरी में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
निगम द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ट्रेड अप्रेंटिस (अटेंडेंट ऑपरेटर, फिटर, बॉयलर, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, एकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर-फ्रेशर और स्किल सर्टिफिकेट होल्डर) और टेक्निशियन अप्रेंटिस (केमिकल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन) में कुल 1900 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.
अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 महीने से 24 महीने तक होती है. योग्य उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवारों को 12 नवंबर 2021 की शाम 5 बजे तक अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट करना होगा.
IOCL में अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2021 को शुरू कर दी गई है. इसकी आखिरी तारीख 12 नवंबर, 2021 हैं. इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए 31 अक्टूबर, 2021 को आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए.
हालांकि, SC, ST, PWBD, OBC के लिए नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. यह भर्ती प्रक्रिया 1968 पदों को भरने के लिए की जा रही है.
कुल पद- 1968
आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन 22 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके हैं. आपके पास अप्लाई करने के लिए 12 नवंबर 2021 तक का समय है.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉग-इन करें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।