मार्च में SIP के जरिए म्यूचुअल फंडों में निवेश 19,271 करोड़ रुपये के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया. SIP का एसेट अंडर मैनेजमेंट मार्च में अब तक के उच्चतम स्तर 10,71,665.63 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया. फरवरी में यह 10,52,566.04 करोड़ रुपये था. SIP योगदान मार्च में 19,270.96 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा. जबकि फरवरी में यह 19,186.58 करोड़ रुपये था.
मार्च में रजिस्टर्ड नए SIP की संख्या 42,87,117 थी. मार्च में SIP योगदान 19,270.96 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा, जबकि फरवरी में यह 19,186.58 करोड़ रुपये था.
उच्चतम स्तर पर म्यूचुअल फंड फोलियो
मार्च में म्यूचुअल फंड फोलियो भी अब तक के उच्चतम स्तर पर थे. यह 17,78,56,760 पर रजिस्टर्ड थे. रिटेल म्यूचुअल फंड फोलियो (इक्विटी + हाइब्रिड + सॉल्यूशन ओरिएंटेड स्कीम) भी फरवरी के 13,94,91,744 की तुलना में मार्च महीने में 14,24,42,823 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर थे.
रिटेल एसेट अंडर मैनेजमेंट
मार्च में रिटेल एसेट अंडर मैनेजमेंट (इक्विटी + हाइब्रिड + सॉल्यूशन ओरिएंटेड स्कीम) 31,20,006 करोड़ रुपये रहा, जबकि एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट 31,18,039 करोड़ रुपये रहा. SIP खातों की संख्या भी मार्च में अब तक की सबसे अधिक 8,39,71,299 रही. फरवरी में यह 8,20,17,700 थी.
बढ़ रहा विश्वास
AMFI के मुख्य कार्यकारी वेंकट चालसानी ने कहा “जैसे-जैसे वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है, म्यूचुअल फंड में निवेशकों का विश्वास जारी है. यह SIP खातों द्वारा 42,87,117 नए रजिस्ट्रेशन के साथ 8,39,71,299 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने से दिखाई पड़ता है.
सकारात्मक इक्विटी इन्फलो
उन्होंने कहा, “लगातार 37 महीनों से लगातार सकारात्मक इक्विटी इन्फलो उल्लेखनीय है. वित्त वर्ष 2024 में म्यूचुअल फंड्स ने 14 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड एसेट लाभ देखा जो 35% की वृद्धि है और जो वित्त वर्ष 2021 के बाद से सबसे अधिक है.