सही तरह से किया गया रुपयों का निवेश (Investment) निवेशकों को लांग टर्म में रुपयों की अच्छी बचत करने में मदद कर सकता है. इसके लिए बस आपको अपनी मासिक आय से नियमित रूप से रुपयों को बचाने और उन्हें निवेश करने की जरूरत है. ये निवेश (Investment) इक्विटी, म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट या किसी अन्य निवेश विकल्प के रूप में हो सकता है. हालांकि ये सिद्धांत समझने में बहुत आसान लगता है, लेकिन जरूरी सामानों की बढ़ती कीमतों के साथ इनका पालन करना बहुत मुश्किल है. लेकिन कुछ नियमों को अपनाकर आप ऐसा कर सकते हैं. हम आपको ऐसे तीन आसान से नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप समय के साथ अपने रुपयों को बढ़ा सकते हैं.
एसेट एलोकेशन अप्रोच आपको अधिकतम रिटर्न हासिल करने के लिए इक्विटी, डेट और गोल्ड जैसे अलग-अलग परिसंपत्ति में निवेश (Investment) करना चाहिए. एक अनुशासित रणनीति निवेश के दौरान होने वाली दो सबसे आम गलतियों से आपको बचाएगी. वहीं आपकी भावनाओं (लालच और चिंता) को कंट्रोल करने में भी आपकी मदद करेगी. जब बाजार में अधिकता हो व इक्विटी से दूर रहना हो तो इक्विटी में एक बड़ा कॉर्पस निवेश करना चाहिए. बाजार में बड़ी गिरावट से बचने और एक अनुशासित परिसंपत्ति आवंटन दृष्टिकोण का पालन करने में मदद करने के लिए एक वित्तीय सलाहकार से भी सलाह लेनी चाहिए.
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से बचत सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) आपके बैंक खाते से पूर्व निर्धारित राशि को अपने आप कम करके नियमित बचत की आदत लाता है. निवेशक SIP की न्यूनतम राशि 1,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं (कुछ मामलों में यह 500 रुपये है)। जितनी जल्दी हो सके एसआईपी शुरू करना अच्छा है. इससे निवेशकों को समय की अवधि में रुपये बचाने और कंपाउंडिंग से मुनाफा कमाने में मदद मिलेगी. एसआईपी बाजार में गिरावट के दौरान आपके निवेश की लागत को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं.
रुपयों को शार्ट टर्म फंड्स में करें निवेश ज्यादातर लोग अपने बचत खाते में अपनी अल्पकालिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बड़ी रकम रखते हैं. हालांकि, यह वैकल्पिक विकल्पों में से ज्यादा रिटर्न के रूप में अवसर लागत को बढ़ाता है. ऐसे में इसके बजाय आप अपने रुपयों को लिक्विड फंड्स या अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड्स में निवेश करें जो कि बेहतर वार्षिक रिटर्न दे सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।