गर्मी का मौसम चल रहा है. वहीं इस समय लोग AC की खरीदारी सबसे ज्यादा कर रहे हैं. लोग AC खरीदने से पहले अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से काफी चर्चा करते हैं. विंडो एसी खरीदें या स्प्लिट इसे लेकर भी लोगों में काफी कन्फ्यूजन रहता है. लेकिन इस समय लोग दूसरे सभी AC छोड़कर इन्वर्टर (Inverter Ac) ही खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसा क्यों है और इंन्वर्टर एसी (Inverter Ac) में ऐसा क्या है जो ये लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. आइए आपको बताते हैं.
नॉन-इन्वर्टर एसी, नॉर्मल एसी से काफी अलग तरह से काम करता है. इसके काम करने का तरीका अलग होने की वजह से यह बिजली की भी बचत करता है. नॉन-इन्वर्टर एसी (AC) एक रेगुलर स्पीड और क्षमता पर चलता है, जबकि इन्वर्टर एसी (Inverter Ac) में टेम्प्रेचर के साथ स्पीड और क्षमता में बदलाव आते हैं, जो काफी बिजली की बचत करता है. इसका कंप्रेसर अलग तरीके से काम करता है और इस वजह से ही प्रभाव ठंडक और बिजली के बिल पर पड़ता है.
दरअसल, इन्वर्टर एसी (Inverter Ac) कंप्रेसर की मोटर की स्पीड को रेग्युलेट करता है, जो फंक्शन नॉर्मल एसी में नहीं होता है. जब एक बार आपका कमरा ठंडा हो जाता है या कमरे का टेम्प्रेचर सही हो जाता है तो इन्वर्टर एसी (Inverter Ac) में कंप्रेसर बंद नहीं होता है और काम करता रहता है. इसमें खास बात ये होती है इसकी स्पीड कम हो जाती है और यह लगातार चलते हुए कमरे के तापमान को बराबर रखता है. इससे कंप्रेशर मोटर के बार-बार शुरू होने और बंद होने की प्रोसेस नहीं होती है और इसी वजह से बिजली की काफी बचत होती है.
वहीं, नॉर्मल एसी में ऐसा नहीं होती है. नॉर्मल एसी में एक बार एसी चलता है और वो कमरे का तापमान आपके अनुसार कर देता है और फिर एक दम से कम्प्रेशर बंद होता है. फिर तापमान बढ़ने पर कंप्रेशर तापमान कम करने के लिए चलता है और बार-बार कंप्रेशर के ऑन-ऑफ की प्रक्रिया चलती रहती है. इस वजह से बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है जबकि इन्वर्टर एसी में इसका काफी फायदा होता है.
इस एसी में नॉर्मल एसी के मुकाबले काफी कम आवाज आती है. अगर आप इस एसी के फीटिंग की बात करें तो इसकी फीटिंग भी सस्ती पड़ती है. हालांकि, लेटेस्ट जेनरेशन होने की वजह से इन्वर्टर एसी की कीमत नॉन-इन्वर्टर एसी के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है. नॉन-इन्वर्टर एसी के मुकाबले इन्वर्टर एसी की लाइफ ज्यादा होती है. इसके अलावा यह एसी आपके रूम को जल्दी कूल कर देता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।