International womens day- आपकी उड़ान की कोई सीमा नहीं है. महिलाएं अगर अपने लिए बड़ा लक्ष्य रखें तो उसे वो हासिल भी कर सकती हैं लोकिन सोच और हौसला बड़ा होना चाहिए- ये मानना है Edelweiss AML की MD और CEO राधिका गुप्ता का. वर्कफोर्स में महिलाएं कम हैं लेकिन जहां- जहां महिलाओं ने लीडरशिप (Women Leadership) की बागडोर संभाली है उन्होंने अपना लोहा मनवाया है. फिर चाहे कोविड का कठिन समय ही क्यों न हो. न्यूज़ीलैंड की जैसिंदा आर्डन हो या फिर जर्मनी की एंजेला मार्केल दोनों ने कोविड काल में जबरदस्त तरीके से सिच्युएशन को हैंडल किया.
पैसों के मामले में औऱतें बेहतर मैनेजर्स रहीं हैं. लेकिन अपने पर भरोसा कम करती हैं इसलिए अपने पैसों की जिम्मेदारी घर के दूसरेे सदस्यों पर छोड़ देती हैं. अगर महिलाएं अपने पैसों से जुड़े फैसले खुद लें और जल्दी से जल्दी निवेश करने की आदत को अपना लें तो ज्यादा बचा पाएंगी और अपने भविष्य को सुरक्षित बना पाएंगी.
10 मार्च को Edelweiss AML एक नया डेट इंडेक्स फंड लेकर आ रही है जिसके बारे में राधिका बताती हैं कि ये डेट फंड इंफ्लेशन को बीट करने और टैक्स के लिहाज से बेहतर रिटर्न देने का विकल्प साबित हो सकता है.
राधिका गुप्ता (Radhika Gupta) का मनाना है कि रास्तें में मुश्किलें तो खूब आएंगी जो आपकी चाल को धीमा कर सकती है लेकिन आपको घबरा कर रास्ता नहीं छोड़ना है और मंजिल तक पहुंचने के लिए लगे रहना है बिल्कुल ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ की तरह. इसपर राधिका ने अपने पिता के दिए मंत्र को भी हमारे साथ शेयर किया.
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस (International womens day) पर एडेलवाइज AML की MD औऱ CEO राधिका गुप्ता की पूरी बातचीत इस वीडियो में..