लोगों की बढ़ती कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल की चाह के चलते अब वह खुद का मकान खरीदना चाहते हैं. दिलचस्प बात यह है कि वे छोटे मकान या फ्लैट खरीदने की जगह बड़े प्लॉट और आलीशान हॉलीडे होम्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. यही वजह है कि रियल एस्टेट से जुड़े कॉरपोरेट्स और डेवलपर्स भी इस ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. कई नए डेवलपर्स तेजी से इस क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. उनकी कोशिश है कि होमबायर्स को बेहतर विकल्प मुहैया कराया जा सके.
बड़े प्लॉट की डिमांड देश के प्रमुख व मेट्रो शहरों में बढ़ी है. यहां प्राइम लोकेशन पर प्लॉट डेवलपमेंट और हॉलीडे होम परियोजनाओं में इजाफा हुआ है. यही वजह है कि देश के नामी कॉरपोरेट डेवलपर्स जैसे- महिंद्रा लाइफ स्पेसेज, द हाउस ऑफ अभिनंदन लोधा, अरविंद स्मार्ट स्पेसेज, टीवीएस ग्रुप और हीरानंदानी ग्रुप समेत अन्य इस सेग्मेंट में कदम रखने की प्लानिंग कर रहे हैं, वहीं कुछ ने इस पर अपना काम भी शुरू कर दिया है. कई रियल्टी डेवलपर्स इस सेगमेंट में बड़े निवेश की योजना बना रहे हैं. बीते दो वर्षों में इस सेग्मेंट में लॉन्च हुए प्रोजेक्ट्स में बढि़या प्रतिक्रिया भी देखने को मिली हैं.
अपनी मर्जी से बनवाएं घर का डिजाइन एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में महिंद्रा लाइफ स्पेसेज के सीएफओ विमल अग्रवाल ने बताया, “प्लॉट डेवपमेंट का काम तेजी से विकसित हुआ है. चूंकि घर खरीदारों की ओर से सुविधाओं और बेहतर लाइफस्टाइल की मांग लगातार बढ़ रही है. ऐसे में इस सेग्मेंट में अपार संभावनाएं हैं. इसके तहत डेवलपर्स उपभोक्ताओं को अपनी मर्जी के मुताबिक प्लॉट किए गए घरों के डिजाइन को बनाने और कस्टमाइज कराने की सुविधा देते हैं.”
बड़े शहरों में बढ़ी घर की बिक्री हाल ही में पेश किए गए एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में हाउसिंग सेल्स में बढ़ोतरी हुई है. इसमें करीब 42% और 46% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि बेंगलुरु में 49% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं पुणे में सबसे ज्यादा सेल्स दर्ज की गई है, यहां करीब 77% की वृद्धि दर्ज की गई है. हैदराबाद और चेन्नई में भी बिक्री क्रमशः 50% और 24% बढ़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद से लोग बड़े घर या प्लॉट लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वे अपने भविष्य की जरूरतों और सुख-सुविधाओं की चाह के चलते इस सेग्मेंट में कदम रख रहे हैं.
क्या होते हैं हॉलीडे होम्स? हॉलिडे होम या हॉलिडे कॉटेज ऐसे घर हैं जिसका इस्तेमाल वेकेशन यानी छुटि्टयां बिताने के लिए किया जाता है. अमूमन लोग हिल स्टेशन या प्रमुख पर्यटन स्थल के पास एक प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं, वे इसके मालिक होते हैं, लेकिन वे किसी और शहर में रहते हैं. छुटि्टयां बिताने और रिलैक्स होने के लिए लोग अक्सर हॉलीडे होम्स में रहने के लिए जाते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।