Insider Trading Case: सेबी ने मंगलवार को आईटी सेवा कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग गतिविधियों में संलिप्त होने के लिए 8 कंपनियों के प्रतिभूति बाजार में जाने पर रोक लगा दी थी. इनमें इन्फोसिस के दो कर्मचारी शामिल पाए गए थे. इसके बाद बुधवार को इंफोसिस के शेयरों में गिरावट देखी गई. बीएसई पर शेयर 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 1,379.75 रुपये पर बंद हुआ. दिन के दौरान यह 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 1,362.20 रुपये पर बंद हुआ.
वहीं एनएसई पर यह 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 1,381 रुपये पर बंद हुआ. इस दौरान बीएसई में 19.07 लाख शेयरों का कारोबार हुआ और दिन के दौरान एनएसई में 92.72 लाख यूनिट से अधिक का कारोबार हुआ.
सेबी ने इंफोसिस के दो कर्मचारियों सहित आठ संस्थाओं को आईटी प्रमुख के शेयरों में अंदरूनी व्यापार गतिविधियों में लिप्त होने के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है.
इंफोसिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वह इनसाइडर ट्रेडिंग मामले की आंतरिक जांच शुरू करेगी. जिन आठ संस्थाओं पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगाया गया इनमें कैपिटल वन पार्टनर्स और टेसोरा कैपिटल से 3.06 करोड़ रुपये के अवैध लाभ को भी जब्त करने का निर्देश दिया.
सेबी ने सोमवार को पारित एक अंतरिम आदेश में कहा कि 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही के लिए इंफोसिस के वित्तीय परिणामों से संबंधित अप्रकाशित मूल्य संवेदनशील सूचना (UPSI) के कब्जे में रहते हुए संस्थाओं ने इंफोसिस के शेयरों में कारोबार किया है.
मार्केट रेग्युलेटर ने 8 कंपनियों पर अगले आदेश तक के लिए प्रतिबंध लगाते समय उनमें से दो कंपनियों से 3.06 करोड़ रुपए का अवैध लाभ की कुर्की के भी निर्देश दिए. इन दो कंपनियों में कैपिटल वन पार्टनर्स और टेसोरा कैपिटल शामिल हैं.
इन उद्यमों ने इन्फोसिस के वित्तीय परिणामों से जुड़ी मूल्य संवेदनशील अप्रकाशित सूचना के रहते इन्फोसिस के शेयरों में कारोबार किया. सेबी ने सोमवार को पारित अंतरिम आदेश में यह जानकारी देते हुये कहा कि यह मामला इन्फोसिस के 30 जून 2020 को समाप्त तिमाही परिणामों से जुड़ा है.
इन्फोसिस ने कहा, 1 जून को इन्फोसिस को सेबी के एकपक्षीय अंतरिम आदेश की जानकारी दी गयी जिसमें इनसाइडर ट्रेडिंग के लिए जारी जांच में अन्य तीसरे पक्षों के साथ हमारे दो कर्मचारियों के नाम दिए गए हैं. कंपनी इस मामले में सेबी को पूरा जरूरी सहयोग देगी.
(PTI इनपुट के साथ)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।