कोरोना महामारी के दौर में जहां एक तरफ बेरोजगारी अपने चरम पर है तो वहीं दूसरी तरफ आईटी कंपनियों में नौकरी की बरसात हो रही है. देश की जानी-मानी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने विश्व स्तर पर फिस्कल ईयर 2022 में 35 हजार स्नातक छात्रों को नौकरी देने की योजना बनाई है.
इस साल कंपनी (Infosys) का डिजिटल रेवेन्यू कुल रेवेन्यू का 53.9 फीसदी रहा. इस फायनेंशियल ईयर के पहले क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 5195 करोड़ रुपए हो गया है. यह कुल 22.7 फीसद की बढ़ोतरी है.
कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) प्रवीण राव ने इस बात की जानकारी दी कि जल्द ही इस भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि डिजिटल सेक्टर में जैसे–जैसे टैलेंट की मांग बढ़ती है तो वह इंडस्ट्री के लिए एक चुनौती बन जाती है. सीओओ ने बताया कि उनकी कंपनी ने विश्व स्तर पर बढ़ती मांग को देखते हुए 35 हजार कॉलेज स्नातक छात्रों को भर्ती करने की योजना बनाई गई है.
कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी करते हुए कहा कि डिजिटल टैलेंट की मांग दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए 35 हजार नए लोगों की भर्ती की जाएगी. कंपनी इसमें फ्रेशर्स को मौका देगी. कंपनी के मुताबिक सैलरी-इंक्रीमेंट जुलाई से लागू होगा.
सीओओ प्रवीण राव ने बताया कि कर्मचारियों के कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए लर्निंग और प्रोत्साहन देने जैसे कई पहलुओं की शुरुआत की है.
उन्होंने कहा कि हमारे लिए कर्मचारियों की भलाई सबसे पहले है. हमने कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए टीकाकरण की सुविधा सहित कई अहम कदम उठाए हैं. करियर में तेजी लाने के अवसरों, मुआवजे की समीक्षा और विकास के हस्तक्षेप सहित कई अहम पहलुओं की शुरुआत की है.
देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस ने 14 जुलाई को जून तिमाही के अपने डेटा जारी किए हैं. फिस्कल ईयर 2021 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.7 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 5195 करोड़ रुपए हो गया है.
अगर इसी तिमाही की बात करें तो बीते साल कंपनी का नेट प्रॉफिट 4233 करोड़ रुपए था. मार्च 2021 तिमाही में इंफोसिस का कुल प्रॉफिट 5078 करोड़ रुपए था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर दे रहा है होम लोन?
Updated:July 29, 2022बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021