घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बुधवार को कहा कि जुलाई में रिटेल महंगाई के 15 महीनों के उच्च स्तर पर पहुंचने की सर्वाधिक मार शहरी गरीबों पर पड़ी है. क्रिसिल ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के उच्च आय वर्ग पर बढ़ी हुई मुद्रास्फीति का सबसे कम असर देखा गया. इसकी वजह यह है कि उच्च आय वर्ग की खपत वाले उत्पादों में खाद्य उत्पादों की हिस्सेदारी तुलनात्मक रूप से कम होती है.
हाल ही में जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 7.44 फीसद पर पहुंच गई जो कि पिछले 15 महीनों का उच्चतम स्तर है. इस संबंध में जारी क्रिसिल की रिपोर्ट कहती है, ‘अन्य आय वर्गों की तुलना में सबसे गरीब लोगों पर बढ़ी हुई मुद्रास्फीति की सर्वाधिक मार पड़ी. खाद्य मुद्रास्फीति में हुई तीव्र वृद्धि से ऐसा हुआ. शहरी इलाके के गरीब तबके पर इसका सबसे अधिक असर देखा गया.’
क्रिसिल ने इस आकलन के लिए राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) से मिले आंकड़ों का इस्तेमाल करने के साथ तीन आय वर्गों के व्यय खंडों की भी गणना की. रिपोर्ट कहती है कि शहरी इलाकों में निचले 20 फीसद आय समूह के लिए जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति 8.5 फीसद रही जबकि ग्रामीण इलाकों में यह 7.9 फीसद पर रही. जून में इन दोनों श्रेणियों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति क्रमशः 4.9 फीसद एवं 4.7 फीसद थी.
शीर्ष 20 फीसद आय वाले समूह के लिए खुदरा मुद्रास्फीति शहरी इलाके में 7.1 फीसद रही जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 7.3 फीसद रही. इस तरह शहरी इलाकों के उच्च आय वाले तबके पर ऊंची खुदरा मुद्रास्फीति का असर सबसे कम पड़ा.
Published August 16, 2023, 20:12 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।