कोरोना महामारी के कारण हमारे देश में काफी सारे क्षेत्र बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. आर्थिक रूप से नुकसान झेल रहे इन क्षेत्रों में एविएशन सेक्टर भी शामिल है. हालांकि एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) को फेस्टिव सीजन के साथ ही दिसंबर तक यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. एयरलाइन का मानना है कि इस साल के आखिर तक एयर ट्रैफिक का स्तर कोरोना के पहले की तरह हो जाएगा. कोरोना के कम हो रहे केस और तेजी से लोगों में होने वाले वैक्सीनेशन के कारण यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और एयर ट्रैफिक पहले की तरह ही होगा.
दिसंबर तक कोरोना के पहले वाली स्थिति में पहुंचने की उम्मीद
एयरलाइन के डायरेक्टर और CEO रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि फेस्टिव सीजन से हमारी बहुत उम्मीदें हैं. हमें लगता है कि छुट्टियों का सीजन हमारे लिए बहुत फायदेमंद होगा. भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान एयर ट्रैफिक में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलती है. मेरा मानना है कि दिसंबर तक हम घरेलू स्तर पर कोविड की पहले वाली स्थिति में पहुंच जाएंगे.
पहले रोजाना चलती थी 1500 डोमेस्टिक फ्लाइट
एयरलाइन के CEO ने बताया कि कोरोना महामारी के पहले एक दिन में हमारी 1500 घरेलू फ्लाइट उड़ान भरती थी. हालांकि अब इनकी संख्या घटकर 1,100 हो गई है. कोरोना के कारण लगे प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद भी हमारी उड़ानों की संख्या कोरोना के पहले वाले स्तर से कम है. उन्होंने कहा कि हमने 100% घरेलू फ्लाइट्स को शुरू करने के लिए केंद्र से संपर्क किया है. वहीं मेरा अनुमान है कि हमें जल्द ही 100% घरेलू फ्लाइट्स शुरु करने के साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी फिर से शुरू करने की परमिशन मिल जाएगी. अभी केंद्र ने एयरलाइंस 85 प्रतिशत घरेलू उड़ानों के परिचालन की अनुमति दी है.
कोरोना से अभी भी अलर्ट रहने की जरूरत
उन्होंने कहा कि अभी के लिए चीजें काफी स्थिर दिख रही हैं. फिर भी हमें कोरोना के प्रति अलर्ट रहना होगा. मौजूदा समय में कंपनी के पास 270 से ज्यादा प्लेन हैं
Published - September 24, 2021, 11:31 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।