विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीय अब आसानी से पैसा भेज सकेंगे. पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) ने इंटरनेशनल रूप से भेजे हुए पैसों की पहुंच को आसान बनाने के लिए एक मनी ट्रांसफर कंपनी और यूरोनेट वर्ल्डवाइड बिजनेस यूनिट, रिया मनी ट्रांसफर के साथ पार्टनरशिप की है. दोनों कंपनी के बीच हुए इस टाईअप से 333 अरब ग्राहकों को विदेशों में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से पैसा प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
इस साझेदारी के साथ ही पेटीएम (Paytm) विदेशों से भेजे जाने वाले पैसों को सीधे डिजिटल वॉलेट में स्वीकार करने वाला देश का पहला प्लेटफॉर्म बन गया है. रिया मनी पेटीएम वॉलेट यूजर्स से जुड़ने वाली पहली मनी ट्रांसफर सेवा है.
रिया मनी के दुनियाभर में 490,000 रिटेल आउटलेट हैं. रिया मनी के कस्टमर्स ऐप या वेबसाइट के जरिए भी पैसे भेज सकते हैं. यूरोनेट के मुताबिक, कस्टमर्स के द्वारा भेजे गए हर पैसे को रियल टाइम में ट्रांसफर किया जाएगा. इसमें सिक्योरिटी के लिए अकाउंट कन्फर्मेशनके साथ ही नाम मिलाने की सुविधा भी शामिल होगी.
यूरोनेट के मनी ट्रांसफर सेगमेंट के CEO जुआन बियांची ने अपने बयान में कहा कि हम भारतीय परिवारों को भेजे गए रुपये के महत्व पर विचार कर रहे हैं. रिया ने लगातार पैसे ट्रांसफर करने के नए तरीकों की तलाश की है इसलिए हमने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ यह महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की है. उन्होंने बताया कि रिया का नेटवर्क 3.6 अरब से ज्यादा बैंक अकाउंट और 410 अरब मोबाइल और वर्चुअल अकाउंट को सपोर्ट करता है.
मोबाइल वॉलेट इंडस्ट्री प्रतिदिन लगभग 2 करोड़ डॉलर की का लेनदेन करती है.एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि 2023 तक यह इंडस्ट्री सालाना 1 खरब डॉलर का लेन-देन किया जाएगा.मौजूदा समय में 96% देशों में मोबाइल वॉलेट व्यापक रूप से उपलब्ध हैं. जहां एक तिहाई से भी कम आबादी के पास बैंक अकाउंट है, जिससे वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलता है.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक सतीश कुमार गुप्ता ने कहा, हम अब अंतरराष्ट्रीय रूप से पैसे के ट्रांसफर को ऑफर कर रहे हैं, जो कि भारत में पहली बार होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।