बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. रेलवे (Indian Railways) ने बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नई ट्रेनें चलाई है. अगर आप भी बिहार जा रहे हैं तो आपका सफर अब आसान हो सकता है. इस ट्रेनें दिल्ली से बिहार के लिए चलाई गई हैं. आप ज्यादा जानकारी के लिए रेलवे (Indian Railways) के हेल्प लाइन नंबर 139 पर कॉल भी कर सकते हैं. रेलवे ने बिहार के लिए समर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें (Summer Superfast Special Express Trains) चलाई हैं. ये ट्रेनें दिल्ली से भागलपुर, गया, दरभंगा, सीतामढ़ी, जोगबनी और राजगीर के लिए चलाई जा रही हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी व सैनिटाइजेशन आदि सहित कोविड-19 से संबंधित राज्य और केंद्र सरकार के सभी नियमों और अन्य सभी सावधानियों का पालन करना अनिवार्य है.
04002 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 04002 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 16 अप्रैल 2021 को आनंद विहार टर्मिनल से 23.00 बजे रवाना होगी और 00.25 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. रूट्स में यह स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबाद जं. अयोध्या, गोशैगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं., वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, ओरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुराईमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, सोनपुर जंक्शन, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं. और रून्नी सैदपुर स्टेशनों पर ठहरेगी. इसमें शयनयान और द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) कोच होंगे.
04076 नई दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04076 नई दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल एक्सप्रेस 17 अप्रैल, 2021 को नई दिल्ली से 23.15 बजे चलेगी और अगले दिन 21.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोरखपुर, देवरिया सादर, सिवान जं., छपरा, सोनपुर जं., हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं. और समस्तीपुर जं स्टेशनों पर रूकेगी. इसमें शयनयान और द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) कोच होंगे.
04004 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस यह ट्रेन 15 अप्रैल 2021 को आनंद विहार टर्मिनल से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., पटना जं., पटना साहेब., फतवा जं., बख्तियारपुर जं., बाढ़, मोकामा, हाथीदा जं., लकीसराय जं., किउल जं., कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर जं., बरियारपुर व सुल्तानगंज स्टेशनों पर रूकेगी. इस ट्रेन में शयनयान और द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) कोच होंगे.
04092 आनंद विहार टर्मिनल-गया जं. समर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 04092 आनंद विहार टर्मिनल-गया जं. समर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 अप्रैल 2021 को 20.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी और 11.50 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन अलीगढ़ जं., कानपुर सेंट्रल, भरवारी, प्रयागराज जं., विन्ध्याचल, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., भभुआ रोड, कुदरा, सासाराम जं., डेहरी ऑनसोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफ़ी गंज, गुरारू और गया जं. ठहरेगी. इसमें 3 टिय वाला, स्लीपर और सेकंड क्लास रिजर्व कोच होंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।