Indian Railways: अगर आप हाल ही के दिनों में ट्रेन से कहीं सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. पूर्व रेलवे प्रशासन (Eastern Railway) ने बिहार (Bihar), बंगाल (West Bengal) और झारखंड (Jharkhand) राज्यों में चलने वाली 14 ट्रेनों को रद्द (Cancle) कर दिया है. इसमें कई स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं. रेलवे प्रशासन का कहना है यात्रियों की कम संख्या के चलते उसने ट्रेनों को कैंसिल किया है. ये सभी ट्रेने अगले आदेश तक रद्द (Cancle) रहेंगी. यहां हम आपको सभी रद्द (Cancle) ट्रेनों की जानकारी देने जा रहे हैं.
पूर्व रेलवे ने अभी जिन स्पेशल एक्सप्रेसों को रद्द किया है, उनमें हावड़ा से बोलपुर के बीच चलने वाली 02337 और 02338 शांति निकेतन एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा 02383 और 02384 सियालदह आसनसोल एक्सप्रेस, 03001 और 03002 हावड़ा सिउड़ी एक्सप्रेस और 03431 नवद्वीप धाम से मालदा टाउन के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस को भी कैंसिल किया गया है.
पश्चिम बंगाल में दीघा से आसनसोल के बीच चलने वाली 03505 और 03506 स्पेशल एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के शिल्पांचल को तटीय शहर दीघा से जोड़ती है.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आसनसोल से झारखंड (Jharkhand) के टाटा नगर के बीच चलने वाली 03511 और 03512 स्पेशल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. अभी तक यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन- मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चला करती थी. अब यह ट्रेन 4 मई 2021 से अगले आदेश के लिए रद्द रहेगी. यह आसनसोल और बर्नपुर के लोगों को टाटानगर तक पहुंचने के लिए बेहतरीन ट्रेन है.
Discontinuation of some Special Trains due to poor patronisation pic.twitter.com/tNSl8z1s2X
— Eastern Railway (@EasternRailway) May 1, 2021
पूर्व रेलवे के मुताबिक बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) से मुजफ्फरपुर (Muzzaffarpur) के बीच चलने वाली 03419 और 03420 स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. चार मई से इन दोनों ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इसके रद्द होने से उत्तर बिहार का ट्रेन संपर्क मुंगेर और भागलपुर जैसे दक्षिण पूर्व बिहार के जिलों से कट जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।