Indian Railways: कोरोना काल में लोग ट्रेन से ही अपने घर जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. मुंबई और दिल्ली सहित देश के कई रेलवे स्टेशनों पर लोगों की खासी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे (Indian Railways) ने एक बड़ा फैसला लिया है. तमाम अफवाहों और भ्रामक खबरों पर ब्रेक लगाते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साफ किया है कि देशभर में ऐसा कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है, जहां प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में आए हों या उन्हें कोई तकलीफ हुई हो. उन्होंने कहा कि वह स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. फिलहाल, ट्रेनों में सीट खाली जा रही हैं और यदि आवश्यकता हुई तो तुरंत स्पेशल ट्रेनों को भी चलाएंगे.
प्रवासियों के रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने के लिए इंतजाम को लेकर दिया ये जवाब रेल मंत्री ने प्रवासियों के रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने और उनके लिए इंतजाम के संबंध में एक सवाल के जवाब में कहा कि वे स्वयं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सभी डीआरएम के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्थान पर ऐसी स्थिति आती है तो रेलवे (Indian Railways) तुरंत स्पेशल ट्रेन चलाने को तैयार है.
रेलगाड़ियों में काफी सीटें अब भी जा रही खाली इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि रेलगाड़ियों में काफी सीटें खाली हैं. ऐसे में लोग आसानी से टिकट बुक कर के जा सकते हैं. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि रेलवे का परिचालन सुचारू रूप से जारी है, उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कोई लॉकडाउन नहीं है. रेल गाड़ियां चल रही हैं और आगे भी चलती रहेंगी.
रेलवे ने पहले ही चलाई ये स्पेशल ट्रेन बता दें कि रेलवे ने पहले ही बुधवार से बिहार के लिए 5 विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. इन ट्रेनों में 20 अप्रैल को दिल्ली से सहरसा, पटना के लिए रवाना होने वाली विशेष ट्रेन व 21 अप्रैल को रक्सौल और भागलपुर जाने वाली ट्रेन हैं, जबकि 22 अप्रैल को दिल्ली से यात्रियों को लेकर दरभंगा के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।