Indian Railways ने 19 मई से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसी के साथ कई ट्रेनों के समय और फेरों में भी परिवर्तन किया गया है. कोरोना काल में रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने के साथ कई ट्रेनें कैंसिल भी की गई हैं. इस बारे में रेलवे (Indian Railways) की ओर से लगातार जानकारी दी जा रही है. उत्तर रेलवे (North Railway) की ओर से 4 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में कमी करने का फैसला किया गया है. यह सभी सप्ताह में दो दिन की जगह एक दिन ही चलेंगी. अगर आपने कहीं जाने का प्लान बनाया है तो यहां पर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
– ट्रेन नंबर 09613 अजमेर-अमृतसर स्पेशल – 19.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ बुधवार को चलेगी – ट्रेन नंबर 09612 अमृतसर-अजमेर स्पेशल – 20.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ गुरूवार को चलेगी – ट्रेन नंबर 09611 अजमेर-अमृतसर स्पेशल – 22.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ शनिवार को चलेगी – ट्रेन नंबर 09614 अमृतसर-अजमेर स्पेशल – 23.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ रविवार को चलेगी
ये भी पढ़ें : जिन कर्मचारियों ने साल 1990 से 2020 तक की है नौकरी उन्हें सरकार देगी 1,20,000 रुपये? जानिए सच
ये भी पढ़ें : Indian Railways ने कैंसिल की 14 ट्रेनें, सफर करने से पहले जरूर चेक कर लें ये लिस्ट
ट्रेन नंबर 02481 – जोधपुर जं. – दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल – (19 मई से रद्द) ट्रेन नंबर 02482 – दिल्ली सराय रोहिल्ला – जोधपुर जं. सुपरफास्ट स्पेशल – (20 मई से रद्द) ट्रेन नंबर 04735 – श्री गंगानगर – अंबाला कैंट जं. स्पेशल – (19 मई से रद्द) ट्रेन नंबर 04735 – अंबाला कैंट जं. – श्री गंगानगर स्पेशल – (20 मई से रद्द)
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की कम संख्या को देखते हुए एवं अन्य परिचालनिक कारणों से रेलवे द्वारा निम्नलिखित रेलगाड़ियों को निरस्त करने और फेरों में कमी करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नानुसार हैः- pic.twitter.com/LXcFHV5JjT
— Northern Railway (@RailwayNorthern) May 17, 2021
उत्तर रेलवे ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है. रेलवे ने ट्वीट में लिखा है कि यात्रियों की संख्या में कमी और अन्य कारणों के चलते इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।