Indian Railways: बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) पुणे से बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) और दानापुर (Danapur) के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें 12 अप्रैल, 2021 से चलाएगी. सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, इन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें के लिए टिकटों की बुकिंग 11 अप्रैल 2021 से शुरू हुई है. सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर यात्रियों को यह जानकारी दी है.
ट्रेन नंबर 01427 पुणे-भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल (Pune-Bhagalpur Superfast Special) 01427 पुणे-भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल 12 अप्रैल, 20201 को पुणे से 6.10 बजे रवाना होगी और अगले 17.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 12 अप्रैल, 16 अप्रैल और 20 अप्रैल को पुणे से चलेगी. वहीं, 01428 स्पेशल भागलपुर से 22.00 बजे 13 अप्रैल, 17 अप्रैल और 21 अप्रैल को चलेगी और तीसरे दिन पुणे 11.35 बजे पहुंचेगी.
यात्रा के दौरान ट्रेन Daund Chord Line, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., पटना, बाढ़, किऊल, जमापुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 7 स्लीपर, 11 सेकंड सीटिंग कोच होंगे.
ट्रेन संख्या 01429 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (Pune-Danapur Superfast Special) ट्रेन संख्या 01429 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से 12 अप्रैल, 16 अप्रैल और 20 अप्रैल को 21.30 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 4.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, 01430 स्पेशल दानापुर से 14 अप्रैल, 18 अप्रैल और 22 अप्रैल को 7.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16.20 बजे पुणे पहुंचेगी.
सफर के दौरान ट्रेन Daund Chord Line अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर और आरा रुकेगी. इस ट्रेन में एक 2AC, तीन 3AC, 13 स्लीपर और 5 सेकंड सीटिंग कोच होंगे.
मुंबई-मंडुआडीह सुपरफास्ट स्पेशल (Mumbai-Manduadih Superfast Special) इसके अलावा, सेंट्रल रेलवे ने मुंबई-मंडुआडीह सुपरफास्ट स्पेशल चलाने की घोषणा की है. स्पेशल चार्जेज पर पूरी तरह से आरक्षित सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 01101 के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट पर 11.4.2021 को खुलेगी.
01101 स्पेशल दादर से 11 अप्रैल, 14 अप्रैल, 18 अप्रैल, 21 अप्रैल, 25 अप्रैल और 28 अप्रैल (6 फेरे) को 21.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22.45 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी. वहीं, 01120 स्पेशल मंडुआडीह से 13 अप्रैल, 16 अप्रैल, 20 अप्रैल, 23 अप्रैल, 27 अप्रैल और 30 अप्रैल को 00.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 03.55 बजे दादर पहुंचेगी.
यात्रा के दौरान ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी ठहरेगी. इस ट्रेन में एक 2AC और 3AC, एक 3AC, 8 स्लीपर क्लास, 8 सेकंड सीटिंग कोच होंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।