Indian Railway: अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ऐसे में सफर करने से पहले आप लिस्ट जरूर चेक कर लें. इसके अलावा कई ट्रेनों को रूट भी डायवर्ट किए गए हैं. आपको बता दें कि पंजाब के जालंधर में गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे किसानों ने मंगलवार को लगातार पांचवें दिन रेल पटरियों को जाम कर दिया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. इसके चलते रेलवे ने 36 को डायवर्ट भी किया है. वहीं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है.
पंजाब में किसान आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जालंधर कैंट जं. और चिहेरू के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने से पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।@drmbct @RailMinIndia pic.twitter.com/Bs5YG8irWt
— Western Railway (@WesternRly) August 24, 2021
उत्तर रेलवे के मुताबिक किसानों के आंदोलन के कारण 83 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इनमें से 22 और 23 अगस्त को चलने वाली 48 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया था. वहीं अब 23 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जबकि 12 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.
वंदे भारत (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली आने वाली)
अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
पंजाब में किसान आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने से पश्चिम रेलवे की कुछ और विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इन प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:@WesternRly pic.twitter.com/ZP9TXmoeZu
— DRM Vadodara (@DRMBRCWR) August 22, 2021
Due to Kisan agitation in Punjab between Jalandhar Cantt Jn. & Chiheru in Firozpur Division of Northern Railway, train movement has been affected and hence, few trains of Western Rly, have been affected.@drmbct @RailMinIndia pic.twitter.com/YfEJjyU71d
— Western Railway (@WesternRly) August 22, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।