Indian Railway: पंजाब में किसानों के आंदोलन (Kisan agitation) के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था. किसानों के आंदोलन के चलते लगातार 5 दिन ट्रेनें प्रभावित रही थीं. अब किसानों का आंदोलन खत्म होने के बाद ट्रेनें पटरी पर लौट आई हैं. बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों से पठानकोट से होते हुए जम्मूतवी व कटड़ा जाने वाली सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलीं. इसके पहले मंगलवार को देर शाम किसानों का आंदोलन खत्म होने के बाद कुछेक ट्रेनों को चलाया गया था, लेकिन बुधवार को कई ट्रेनें पूर्ण रूप से चलीं. ट्रेनें चलने के बाद जहां यात्रियों को काफी राहत मिली है.
आपको बता चहेड़ू रेलवे स्टेशन के पास किसानों ने पांच दिन तक ट्रैक जाम करते हुए धरना दिया जा रहा था, जिस कारण रेल सेवा बुरी तरह से प्रभावित हो गई थी. किसान गन्ने की कीमतें बढ़ाने और बकाया भगुतान से संबंधित मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन पर थे. इस दौरार किसानों ने लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेल मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया. अब किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था.
रेलवे के मुताबिक ट्रैक क्लीयर होने के बाद तुरंत रेल ट्रैफिक शुरू कर दिया गया है. पहले मालगाड़ियां चलाई जाएंगी और फिर पैसेंजर ट्रेनों को शुरू किया जाएगा. कई ट्रेनों को शुरू कर भी दिया गया है. किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण कुल 368 ट्रेनें प्रभावित हुईं थी. इसमें से 215 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया जबकि 47 ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया. इसी के साथ 116 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करना पड़ा था.
रेलवे ने ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी. ट्रेनों के कैंसिल होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा था. लगातार पांच दिन कई ट्रेनें कैंसिल रही थीं. अब ट्रेनों के दोबारा पटरी पर लौटने से यात्रियों को काफी राहत मिली है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।