Indian Railway: अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. रेलवे कुछ ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव करने जा रहा है. उत्तरी रेलवे ने हाल ही में नई समय सारणी को लागू करने का ऐलान किया है. फिलहाल रेलवे की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि नई समय सारणी को कब से लागू किया जाएगा. हालांकि, जब इसे लागू किया जाएगा तब कई ट्रेनों के लिए टर्मिनल बदल जाएंगे.
रेलवे द्वारा नई समय-सारणी लागू होने की तिथि से निम्नलिखित रेलगाड़ियों के टर्मिनल को बदलने का निर्णय लिया गया है। नई समय-सारणी की तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी। pic.twitter.com/RPBFcKKUrC
— Northern Railway (@RailwayNorthern) August 19, 2021
नई समय सारणी के कारण उत्तरी रेलवे की तरफ से संचालित कम से कम चार ट्रेनों के लिए टर्मिनल बदल जाएंगे. इसकी सूचना ट्वीट कर दी गई है. ऐसे में रेल यात्रियों से अनुरोध है कि वे समय-समय पर इसकी जांच करते रहें. किसी भी तरह की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया जा सकता है. जिन ट्रेनों के लिए टर्मिनल बदलेंगे वे इस प्रकार हैं. चंडीगढ़-फिरोजपुर कैंट-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 14613/14) के लिए वर्तमान टर्मिनल चंडीगढ़ है. बाद में यह बदल कर साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) हो जाएगा.
उसी तरह कोच्चुवेली-देहरादून-कोच्चुवेली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 22659/60) के लिए वर्तमान टर्मनिल देहरादून है. यह बदल कर ऋषिकेश हो जाएगा. बांद्रा टर्मिनस- देहरादून-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 19019/20) के लिए वर्तमान टर्मनिल देहरादून है जो बदल कर हरिद्वार हो जाएगा. हावड़ा-देहरादून-हावड़ा (गाड़ी संख्या- 13009/10) के लिए वर्तमान टर्मिनल देहरादून है जो बदल कर ऋषिकेश हो जाएगा.
ऐसे में रेलवे की तरफ से अडवांस में ही यात्रियों को इसकी सूचना दी जा रही है. अगर यात्रियों के मन में किसी तरह का सवाल है तो वे 139 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा NTES App या फिर https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाकर अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह सभी रेलगाड़ियां आंशिक रूप से निरस्त होंगी, नई समय-सारणी के साथ अपडेट रहें। pic.twitter.com/pbLM1hGkvu
— Northern Railway (@RailwayNorthern) August 19, 2021
इसके अलावा ऊपर की तीन गाड़ियां नई समय सारणी के लागू होने पर आंशिक रूप से निरस्त भी हो सकती हैं. यह जानकारी भी ट्वीट कर दी गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।