इंडियन ऑयल (Indian Oil) ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में पेट्रोल-डीजल भरवाने पर ग्राहकों को कैशबैक दिया जा रहा है. इसका फायदा आपको ई-शॉपिंग में मिलेगा. इससे पेट्रोल या डीजल तो सस्ता नहीं मिलेगा लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में फायदा मिल जाएगा और आपका खर्चा कम हो जाएगा. अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो यहां हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.
इंडियन ऑयल (Indian Oil) अपने ग्राहकों को एक खास सदस्य बना रहा है और अगर आप वो सदस्य बन जाते हैं तो आपको पेट्रोल की खरीद पर काफी रिवॉर्ड मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आप शॉपिंग में कर सकते हैं. ये सदस्य बनने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके बाद आपको एक कार्ड मिल जाता है. इसके बाद आपको इस कार्ड के जरिए ही पेट्रोल-डीजल खरीदना होता है. इस कार्ड से होने वाली पेट्रोल की खरीददारी आपको अन्य जगह शॉपिंग में मदद करती है. इन सदस्यों को XTRAREWARDS ग्राहक कहा जाता है, जिन्हें इंडियन ऑयल खास सुविधाए देता है.
XTRAREWARDS ग्राहकों को हर पेट्रोल-डीजल की खरीद पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. आप इन रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल अन्य जगह शॉपिंग में कर सकते हैं. जैसे आप इन पॉइंट्स का इस्तेमाल बुकमाईशो, बिग बास्केट, डोमिनोज, अपोलो फार्मेसी, अमेजॉन पे गिफ्ट कार्ड आदि के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा जिस वीक में आपका बर्थडे होगा, उस वीक में आपको गिफ्ट भी दिया जाएगा और इंडियन ऑयल की ओर से एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे.
इसके लिए आपको IndianOil ONE APP डाउनलोड करनी होगी. इस ऐप्लीकेशन के जरिए आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल कर सकते हैं और पॉइंट्स के जरिए ई वाउचर ले सकते हैं. फिर ई वाउचर के जरिए शॉपिंग कर सकते हैं.
It’s as easy as 1, 2, 3! XTRAREWARDS customers can redeem their loyalty points for exciting e-vouchers on the IndianOil ONE app. Download now: https://t.co/XnQW00pE2O#XTRAREWARDS #vouchers #loyaltypoints pic.twitter.com/TONfqPipO5
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) June 23, 2021
सबसे पहले https://www.xtrarewards.com/what-is-xtrarewards/ लिंक पर जाएं. इसके बाद नीचे Become A Member Today Enroll Now का लोगो दिखेगा. उसमें Enroll Now पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई जानकारी भरते जाएं और ओटीपी के जरिए अपनी प्रोसेस पूरी कर लें. इसके बाद आपको कार्ड मिल जाएगा और ये कार्ड आपको पेट्रोल पंप से मिल जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।