चीन से सस्ते ड्रॉअर स्लाइडर की देश में कथित रूप से डंपिंग किए जाने के मामले में व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने पड़ताल शुरू कर दी है. वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा डीजीटीआर ने चीन में निर्मित टेलीस्कोपिक चैनल वाले ड्रॉअर स्लाइडर की भारत में डंपिंग की जांच शुरू की है. यह कार्रवाई हाईहोप फर्निचर फिटिंग्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड से मिली शिकायत पर की गई है.
घरेलू उद्योग को हो रहा नुकसान
डीजीटीआर ने एक अधिसूचना में कहा कि चीन से सस्ता ड्रॉअर स्लाइडर भारतीय बाजार में खपाने के पर्याप्त प्राथमिक साक्ष्य मौजूद हैं. इससे घरेलू उद्योग को नुकसान हो रहा है. महानिदेशालय ने कहा कि चीन में इन उत्पादों का सामान्य मूल्य उनके निर्यात मूल्य से अधिक है. यह संकेत देता है कि इन उत्पादों को चीन के निर्यातक भारतीय बाजार में सस्ते दाम पर खपाने की कोशिश कर रहे हैं.
डीजीटीआर कर रहा है डंपिंग-रोधी जांच
इन पहलुओं को ध्यान में रखते हुए डीजीटीआर स्वतः संज्ञान लेकर डंपिंग-रोधी जांच शुरू कर रहा है. डंपिंग की वजह से घरेलू उद्योगों को नुकसान होने की बात साबित हो जाती है तो महानिदेशालय ड्रॉअर स्लाइडर के आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगाने की अनुशंसा वित्त मंत्रालय से करेगा. भारत पहले ही चीन से आयात किए जाने वाले कई उत्पादों पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगा चुका है.