प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोविड रोधी वैक्सीन की रिकॉर्ड एक करोड़ से अधिक डोज दिए जाने पर देश को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. पीएम ने ट्वीट कर डोज लेने वालों और टीकाकरण अभियान सफल बनाने वालों को बधाई दी.
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय ने कहा है कि स्वास्थ्यकर्मियों के अथक प्रयासों और सभी को मुफ्त टीका दिए जाने की प्रधानमंत्री की दृढ इच्छा शक्ति के परिणाम सामने आ रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कोरोना वैक्सीन की 62.29 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं. इसमें 60 साल या अधिक उम्र वालों को 8.57 करोड़ से अधिक पहली और 4.38 करोड़ से अधिक दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं. 45-59 वर्ष आयु वालों में ये आंकड़े क्रमशः 12.80 करोड़ और 5.23 करोड़ से अधिक के हैं. 18 से 44 साल आयु वालों के बीच 23.84 करोड़ से अधिक पहली और 2.46 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं.
साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को अब तक वैक्सीन की कुल 1,03,56,871 पहली और 83,25,399 दूसरी डोज लगाई गई हैं. फ्रंट लाइन वर्कर्स में ये आंकड़े क्रमशः 1,83,16,341 और 1,29,59,237 हैं.