Representative Image: NCC, सरकार ने दिसंबर 2019 में देश के पांच सैनिक स्कूलों के दरवाजे लड़कियों के लिए खोले थे लेकिन आज प्रधानमंत्री ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कहा कि सभी सैनिक स्कूलों में अब लड़कियों को प्रवेश दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से आज 8वीं बार तिरंगा फहराया. प्रधानमंत्री मोदी ने आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से अपने संबोधन में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास को भी जोड़ा. उन्होंने कहा कि आज बेटियां आगे बढ़कर अपना हक ले रही हैं. साथ ही अपनी जगह भी बना रही हैं. पीएम ने अपने भाषण के दौरान ऐलान किया कि सरकार ने बेटियों के लिए सैनिक स्कूल के दरवाजे खोल दिए हैं.
सभी सैनिक स्कूलों में बेटियों को मिलेगा एडमिशन
पीएम ने कहा कि देश के सैनिक स्कूलों के दरवाजे अब लड़कियों के लिए खोल दिये गए हैं, जिससे सैनिक स्कूलों में अब लड़कों के साथ ही लड़कियों को भी एडमिशन मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की बेटियां देश में हर क्षेत्र में अपनी जगह बनाने में लगी है और इसलिए अब सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी सैनिक स्कूलों में लड़को के साथ साथ लड़कियों को भी प्रवेश दिया जायेगा. दो साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश दिया गया था. अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों में बेटियों को एडमिशन दिया जाएगा.
बेटियों के मिले संदेश पर लिया निर्णय
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे कई लाखों बेटियों के संदेश मिले थे कि वे भी सैनिक स्कूल में पढ़ाई करना चाहती हैं. उन्हें भी सैनिक स्कूल में एडमिशन दिया जाए. बेटियों की इस मांग को देखते हुए और महिला सशक्तिकरण की दिशा को बढ़ावा देते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. सरकार ने दिसंबर 2019 में देश के पांच सैनिक स्कूलों के दरवाजे लड़कियों के लिए खोले थे लेकिन आज प्रधानमंत्री ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कहा कि सभी सैनिक स्कूलों में अब लड़कियों को प्रवेश दिया जायेगा.
Published - August 15, 2021, 12:06 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।