जस्ट डायल कन्ज्यूर इनसाइट के मुताबिक, दूसरे स्तर के शहरों में शादियों के सीजन में मांग सबसे ज्यादा बनी हुई है. वहीं पहले स्तर के शहरों में मांग स्थिर बनी हुई है
कोरोना महामारी के बाद देश में अब आर्थिक गतिविधियां अब दोबारा सामान्य हो रही हैं. देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेश के बाद अब वेडिंग सर्विसेज (Wedding Services) की मांग में तेजी देखी जा रही है. देशभर में वैडिंग सर्विसेज (Wedding Services) की मांग में 49.7 फीसदी तिमाही दर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं दूसरे स्तर के शहरों में तो 106 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखी जा रही है.
जस्ट डायल ने देश के एक हजार शहरों में वैडिंग सर्विसेज (Wedding Services) जैसे बैंक्वेट हॉल, मेकअप आर्टिस्ट, वैडिंग फोटोग्राफर, वैडिंग बैंड, वैडिंग ज्वैलरी, डीजे और वैडिंग प्लानर की मांग का अध्ययन किया. इसमें पता चला कि देश में वैडिंग बैंड की मांग में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. वहीं इसके बाद बैंक्वेट हॉल और डीजे की मांग भी बहुत अधिक बढ़ी है.
जस्ट डायल कन्ज्यूर इनसाइट के मुताबिक, दूसरे स्तर के शहरों में शादियों के सीजन में मांग सबसे ज्यादा बनी हुई है. वहीं पहले स्तर के शहरों में मांग स्थिर बनी हुई है. दूसरे स्तर के शहरों में पटना और लखनऊ में वैडिंग सर्विसेज की सर्च सबसे ज्यादा की गई है. पटना, लखनऊ और गोरखपुर दूसरे स्तर के टॉप 3 शहर हैं, जहां बैंक्वेट हॉल की मांग सबसे ज्यादा रही. वहीं इंदौर, मैंगलोर और चंडीगढ में कैटरर्स की सर्च सबसे ज्यादा की गई है.
बैंक्वेट हॉल की सबसे ज्यादा सर्च मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में दर्ज की गई है. मेकअप आर्टिस्ट की मांग सबसे ज्यादा दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पाई गई है. वैडिंग ज्वैलरी की मांग चेन्नई, दिल्ली और बैंगलोर में सबसे ज्यादा रही है. वहीं वैडिंग बैंड की मांग दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में बहुत अधिक रही है.