Luxury Electric Car: कच्छ जिले के महाराव प्रगमाल III ने पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से Mercedes-Benz कंपनी की EQC 400 इलेक्ट्रिक कार मंगाई थी, जिसकी कीमत 1 करोड रूपये से भी अधिक है. जर्मनी से भुज स्थित रणजीत विलास पैलेस आ पहुंची यह कार भारत में केवल 4 लोगों के ही पास है और गुजरात में पहली बार इसकी डिलिवरी दी गई है.
महाराव प्रगमालजी III एक पर्यावरणविद् थे और उन्होंने पेट्रोल/डीजल से चलने वाली कार के बजाय इलेक्ट्रिक कार के जरिए पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से 2020 में Mercedes-Benz को EQC 400 मॉडल का ऑर्डर दिया था. कोविड-19 की वजह से इसकी डिलिवरी में विलंब हुआ और महाराव इस कार को चलाने का सपना पूरा नहीं कर पाए, क्योंकि 28 मई 2021 को कोरोना के कारण उनका निधन हो गया. 5-सीटर और 1.06 करोड रूपये की इस कार को कच्छी नव वर्ष के दिन 12 जुलाई को डिलिवर किया गया.
1.06 करोड रूपये की कार
यह कार फुल्ली ऑटोमैटिक है और उसमें कई तरह के आधुनिक फीचर्स है. इसमें 7 एयरबैग हैं और 10.25 इंच की टचस्क्रीन है। आप 64 कलर की इंटीरियर लाइटिंग सेट कर सकते है. ड्राइवर सीट के अलावा सभी सीट में पर्सनल मसाज का फीचर दिया गया है. एक बार चार्ज करने से ये कार 450 किलोमीटर चलती है और इसे फुल्ली चार्ज होने में 7.30 घंटे का वक्त लगता है.
कुंवर इंद्रजित सिंह जडेजा ने मनी9 को बताया, “चार्जिंग के लिए हमने पेलेस के गराज में थ्री-फेज सुविधा तैयार की है. स्वर्गीय महाराव साहब को पहले से ही गाड़ियों का शौक था. उनके पास 17-18 गाड़ियों का काफिला है. मर्सडीज कंपनी की इस कार के लिए 2020 में ही ऑर्डर दिया था, लेकिन कोरोना की बजह से डिलिवरी में विलंब हुआ.”
टेस्ला की 70 लाख की कार की बेंगलुरु में हुइ डिलीवरी
लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के लिए दुनियाभर में मशहूर अमरिकी कंपनी Tesla ने बेंगलुरु के एक खरीदार को 70 लाख रूपए की Tesla Model 3 कार डिलिवरी की है, जिसके कारण भारत में उसके आधिकारिक लॉन्च को लेकर अफवाएं उड़ने लगी हैं. भारत में इलेक्ट्रिक कार के लिए उत्साही लोग टेस्ला मोटर्स की कार का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। ऐसे में कंपनी की लाल रंग की मॉडल 3 बेंगलुरू पहुंचते ही कार के आधिकारिक लॉन्च की गतिविधियां तेज हो गई हैं. टेस्ला ने भारतीय बाजार में अपने प्रवेश के लिए 8 जनवरी को रजिस्ट्रेशन कराया था. टेस्ला ने भारत में मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान का परीक्षण शुरू कर दिया है, लेकिन आधिकारिक लॉन्च की प्रतीक्षा हो रही हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।