अधिकतर लोग महंगी गाड़ी खरीद तो लेते हैं, लेकिन उसका मेंटेनेंस नहीं कर पाते . कार की सेहत को अच्छा रखने के लिए उसकी देखभाल यानी मेंटीनेंस का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. अगर आपने कार की केयर नहीं की तो कार को नई से पुरानी होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. कार की अच्छी देखभाल में आपके काम आ सकते हैं कुछ मेंटीनेंस टिप्स. आज हम आपको ऐसे ही 9 टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Tip 1:
कार खरीदते वक्त आपको एक मैनुअल मिलता है. इस में दी गइ चीजो को ध्यान से पढें. जैसे आपकी गाड़ी की अगली सर्विस कब है, इंश्योरेंस की जानकारी, कौन सा पार्ट कहां और उसका इस्तेमाल, कब खराबी आने पर पहला उपाय क्या कर सकते हैं.
Tip 2:
धुलाई के लिए कार वॉशिंग सोप का यूज करें, लिक्विड डिटर्जेंट या डिश क्लीनर के यूज से बचें, क्योंकि ये कार के पेंट को डैमेज कर सकता है.
Tip 3:
ये बात हम सभी जानते हैं की कार की परफ़ोर्मेंस उसके इंजन पर निर्भर करती है. इसके लिए ऑयल को चेक करें और चेंज करें. आप अपने ऑयल को 5,000 से 10,000 किलोमीटर पर बदल सकते हैं.
Tip 4:
कई बार होता है की हमारी कार के नीचे से ऑयल ,पानी, आदि जैसी चीजें गिरती है जिसे हम नजरंदाज कर देते हैं. अगर ऑयल लीक कर रहा हो तो तुरंत मैकेनिक से चैक कराएं.
Tip 5:
अगर आपकी कार के ब्रेक काफी नीचे आकर लगते हैं इसके साथ ही ब्रेक लगते समय आवाज आ रही है तो तुरंत उसको मकैनिक को दिखाएं. ये लापरवाही आपके लिए घातक साबित हो सकती है.
Tip 6:
गर्मियों मे कार का इंजन का गर्म हो जाना एक आम बात है . इसके लिए आप अपनी कार के रेडिएटर मे कूलेंट का लेवेल चेक करते रहें.
Tip 7:
कार को बाहर निकलने से पूर्व टायर में हवा के प्रेशर को जांच लेना बेहद जरूरी है. टायर में हवा कम होने से दुर्घटना होने की भी संभावना होती है. टायर में हवा का कम दाब, कार के इंजन पर जोर डालता है. इससे सीधे तौर पर कार का माइलेज प्रभावित होता है.
Tip 8:
अगर आपको बिना इस्तेमाल के दौरान क्लच को दबाने की आदत है तो ये क्लच को डैमेज कर सकती है. इसके साथ ही क्लच में जरा भी समस्या लगने पर उसकी जांच कराएं.
Tip 9:
बैटरी चेकअप और बैटरी की देखभाल बेहद जरूरी है. ज्यादातर कार की बैटरियां मेंटेनेंस-फ्री होती हैं, अगर आपकी बैटरी इस तरह की नहीं है तो नियमित इलेक्ट्रोलाइट का स्तर चेक करें. पानी कम है तो इसमें डिस्टिल्ड वॉटर डालिए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।