अगर आप दिल्ली में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक ऐप आपके बहुत काम आने वाले है. इसपर एक क्लिक में आपको घूमने से लेकर खाने पीने तक की पूरी जानकारी मिलेगी. इस मोबाइल ऐप का नाम ‘देखो मेरी दिल्ली’ (Dekho Meree Delhi) है. दिल्ली सरकार ने दूसरे शहरों, राज्यों और देशों से आने वाले सैलानियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक स्पेशल टूरिज्म मोबाइल ऐप तैयार किया है. इस मोबाइल ऐप का नाम ‘देखो मेरी दिल्ली’ (Dekho Meree Delhi) है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते सोमवार को इस ऐप को लॉन्च किया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इस ऐप के बारे में जानकारी दी और इसे लॉन्च किया. ‘देखो मेरी दिल्ली’ ऐप लॉन्च करने के पीछे राजधानी में टूरिज्म को बढ़ावा देना एक खास मकसद है. इस ऐप की मदद से सैलानियों को अब दिल्ली में घूमने के लिए किसी तरह की कोई दिक्कतें नहीं होंगी और वे कम से कम समय में अपने नजदीकी जगह को एक्सप्लोर कर सकेंगे. मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ये ऐप एक गेम चेंजर साबित होगा.
अरविंद केजरीवाल की मानें तो ये ऐप दिल्ली के बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए ही नहीं बल्कि दिल्ली में रहने वाले लोगों को भी काफी शानदार अनुभव प्रदान करेगा क्योंकि दिल्ली वालों को भी पूरी दिल्ली के बारे में जानकारी नहीं है. इस ऐप के जरिए लोगों को आसपास के इलाकों में मौजूद ठहरने की जगह, एंटरटेनमेंट, खाने की मशहूर दुकानें और टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के बारे में जानकारी मिलेगी. इस ऐप में बच्चों के लिए भी खास व्यवस्था की गई है, जिसमें बच्चों के लिए भी घूमने वाली जगहों की जानकारी भी दी जाएगी.
– ‘देखो मेरी दिल्ली’ ऐप पर लोगों को दिल्ली के बारे में तमाम जानकारियां सिर्फ एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी. – दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों में घूमने के लिए आप इस ऐप से ही अपनी टिकट बुक कर सकेंगे और अपना फीडबैक भी दे सकेंगे. – ऐप को गूगल मैप्स के साथ भी जोड़ा गया है ताकि दिल्ली एक्सप्लोर करने में आपको और आसानी हो. – दिल्ली में कहां और कब घूमें, इसके लिए खास व्यवस्था की गई है. – ऐप में दिल्ली दर्शन की एक वीडियो भी मिलेगी, जो आपको दिल्ली के बारे में काफी अहम जानकारी देगी. – इस ऐप के जरिए आप आधे दिन से लेकर 6 दिनों तक का टूर प्लान किया जा सकता है. – दिल्ली टूरिज्म का ये ऐप गूगल लैंस फीचर से भी लैस रहेगा, जिसे ‘दिल्ली थ्रू द लैंस’ नाम दिया गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।