बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) मैंटेन करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है, खासकर कोरोना के दौर में तो यह काम और मुश्किल हो गया है, जरा भी बैंलेस कम हुआ तो आपको जुर्माना भरना पड़ता है. यहां हम आपको ऐसे बैंकों की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें मिनिमम बैलेंस (minimum balance) मैंटेन करने का कोई झंझट नहीं है. साथ ही इन खातों पर अच्छा ब्याज भी मिलता है.
पोस्टल पेमेंट बैंक: इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाया जा सकता है. सबसे बड़ी बात, इसमें कई सुविधाएं आपको घर बैठे मुहैया होती है. घर पर कैश पहुंचाने के अलावा एटीएम, एसएमएस बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, क्यूआर कोड बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, फोन बैंकिंग जैसी सुविधा मिलेगी. इसमें चार फीसदी का ब्याज भी मिलता है.
एचडीएफसी बैंक: एचडीएफसी बैंक के बेसिक सेविंग अकॉउंट भी आपको कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है. इस अकाउंट पर आपको 3 से 3.5 फीसदी तक का ब्याज मिलता है. खाताधारक को एटीएम कम डेबिट कार्ड, विड्रॉल, फ्री पासबुक सेवा, फ्री डिपॉजिट और साथ ही चेकबुक, ईमेल स्टेटमेंट, डिमांड ड्राफ्ट जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी.
कोटक महिंद्रा: इस बैंक में जीरो बैलेंस खाता डिजिटल बैंकिंग के जरिए खुलवा सकते हैं. इसमें भी मिनिमम बैलेंम मैंटेन करने की कोई समस्या नहीं है. वहीं, इसमें ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपको 811 वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है. इस बैंक खाते में आपको 4 फीसदी तक का ब्याज मिलता है.
इंडसइंड बैंक: इंडसइंड बैंक के सेविंग्स अकाउंट में 4 से 6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इसके अलावा कई सारे एटीएम ट्रांजेक्शन, इंटरनेट बैंकिग की सुविधा भी मिलती है. आप ऑनलाइन एप के जरिए ये खाता खुलवा सकते हैं.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खाता खुलवाने के लिए किसी भी नजदीकी शाखा में जा सकते हैं. जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में आपको कई सुविधाएं फ्री में मिलती हैं. अभी इस बैंक के जीरो बैलेंस अकाउंट पर 6 फीसदी ब्याज मिलता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।