ICICI लोम्बार्ड और डॉ रेड्डीज ने कैशलेस आउट पेशेंट सेवा के लिए हाथ मिलाया है. इसके माध्यम से पेशेंट हेल्थ केयर में चार प्रमुख बिंदुओं डॉक्टर परामर्श, पैथोलॉजी प्रयोगशालाएं व क्लिीनिकल सर्विसेज, फार्मेसी और इंश्योरेंस को एक साथ एक प्लेटफार्म पर लाया जाएगा.
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज की डिजिटल स्वास्थ्य समाधान (SVAAS) वेलनेस ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसीधारकों को कैशलेस आउट पेशेंट सेवाएं देने के लिए हाथ मिलाया है. आपको बता दें यह भारत में पहला इंटीग्रेटेड और कैशलेस डिजिटल हेल्थ सॉल्यूशन (Health solution platform) होगा.
इन शहरों से होगी शुरुआत
शुरुआती चरण में ये सेवाएं हैदराबाद और विशाखापत्तनम में मुहैया कराई जाएंगी. इसी के साथ ही आने वाले महीनों में इन सेवाओं को प्रमुख महानगरों और टियर 1 शहरों तक लाया जाएगा. पहले शुरुआती दिनों में ये सेवाएं आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की स्पेशल वेलफेयर और बीमा से संबंधित ऐप ‘आईएलटेककेयर (ILTakeCare App) के माध्यम से उपलब्ध होगी.
यूजर्स को मिलेगा लाभ
उपयोगकर्ताओं को टेलीकंसल्टेशन, होम सैंपल कलेक्शन और मेडिसिन डिलीवरी के साथ-साथ डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड मैनेजमेंट का भी फायदा मिलेगा. डॉ रेड्डीज के सीईओ ब्रांडेड मार्केट्स (इंडिया एंड इमर्जिंग मार्केट्स) एम.वी.रमन्ना के मुताबिक, कोरोना महामारी ने डिजिटल हेल्थकेयर सेवाओं की जरूरतों के बारे में जागरूक किया है. इसी के साथ ही टेलीमेडिसिन ने हाल के दिनों में देश में तेजी पकड़ी है.
उन्होंने कहा, एसवीएएएस नामक हमारी पहल के माध्यम से हम पारंपरिक फार्मास्युटिकल पेशकशों से परे जाने की कोशिश करेंगे और लोगों को उनकी हेल्थ केयर की जरूरतों के प्रबंधन में एक व्यापक लेकिन सरल स्वास्थ्य देखभाल का समाधान देंगे. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के कार्यकारी निदेशक आलोक अग्रवाल ने कहा कि यह ग्राहकों को हेल्दी और फिट रहने की उनकी कोशिश में मदद करेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।