एसयूवी (SUV) कार खरीदने के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) अपनी सबसे छोटी एसयूवी (SUV) लॉन्च करने जा रही है. इस गाड़ी की खासियत है कि यह सबसे छोटी होने के साथ ही कंपनी की सबसे सस्ती SUV भी होगी. इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हुंडई माइक्रो SUV को सितंबर 2021 में साउथ कोरिया में लॉन्च किया जाएगा. वहीं मास प्रोडक्शन शुरू होने के बाद इस कार को बाकी बाजारों में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस कार को कैस्पर(Casper) नाम दिया है.
भारत में 2022 में होगी लॉन्च
इस कार को भारत में साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा.अब तक इसे हुंडई AX1 नाम से जाना जा रहा था। हालांकि इस कार को भारत में अलग नाम से लॉन्च किया जाएगा. इसका भारत में क्या नाम होगा इसकी जानकारी नहीं मिली है. कुछ समय पहले कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया था. इस टीजर में कार का हेडलैम्प और टेललैम्प नजर आए थे. अब इस कार की नई इमेज सामने आई हैं जिसमें कार का मॉडल नजर आ रहा है.
कंपनी की सबसे छोटी SUV होगी
रिपोर्ट की मानें तो इस कार की लंबाई और चौड़ाई 3,595 मिमी और 1,595 मिमी होगी. वहीं ऊंचाई 1,575 मिमी हो सकती है.Hyundai Casper मौजूदा Santro हैचबैक से थोड़ी छोटी और पतली होगी. कीमत की बात करें तो यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है. जो कि SUV सेगमेंट में सबसे कम है.