इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) सहित देश के पांच लीडिंग PSU का ज्वाइंट वेंचर, हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (Hindustan Urvarak & Rasayan Limited – HURL) विभिन्न विभागों के लिए कार्यकारी (एग्जिक्यूटिव) पदों पर भर्ती कर रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 44 वैकेंसी को भरा जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक और योग्य व्यक्ति 15 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयनित कैंडिडेट HURL की जरूरत के अनुसार किसी भी लोकेशन पर पोस्ट किए जाएंगे.
विज्ञापन संख्या: FTC/2021/1
अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख: 8 सितंबर, 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: 15 सितंबर, 2021
यह भर्ती अभियान कुल 44 एग्जिक्यूटिव की वैकेंसी को भरेगा.
टेक्नीकल और प्रोडक्शन
मार्केटिंग
सिक्योरिटी
टेक्निकल और प्रोडक्शन
एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 5 (कोआर्डिनेशन)
एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 4 (कोआर्डिनेशन)
एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 5 (मार्केटिंग)
एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 3 (सप्लाई चेन)
एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 4 (कस्टमर और मार्केट इनसाइट)
एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 3 (कस्टमर और मार्केट इनसाइट)
एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 3 (चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर)
एग्जिक्यूटिव ग्रेड 2 (सिक्योरिटी ऑफिसर)
एग्जिक्यूटिव ग्रेड 1-सिक्योरिटी सुपरवाइजर
एग्जिक्यूटिव ग्रेड -5: एवरेज एनुअल CTC 40 लाख रुपये सालाना.
एग्जिक्यूटिव ग्रेड -4: एवरेज एनुअल CTC 27 लाख रुपये सालाना.
एग्जिक्यूटिव ग्रेड -3: एवरेज एनुअल CTC 19 लाख रुपये सालाना.
एग्जिक्यूटिव ग्रेड -2: एवरेज एनुअल CTC 12.5 लाख रुपये सालाना.
एग्जिक्यूटिव ग्रेड -1: एवरेज एनुअल CTC 8.5 लाख रुपये सालाना.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अपना आवेदन निर्धारित बायोडाटा फॉर्म में भेजना होगा, जो कि HURL वेबसाइट (www.hurl.net.in) के करियर सेक्शन में अवेलेबल है. साथ ही रिलेटेड डॉक्यूमेंट की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी के साथ ई-मेल के माध्यम से ftc@hurl.net.inon पर अंतिम तारीख 15 सितंबर तक या उससे पहले भेजने होंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।