चीन की फैशन कंपनी शीन (Shein) पर तीन अफ्रीकी देशों में डेटा चोरी के आरोप लगे हैं. इन मामलों की जांच चल रही है. वर्ष 2020 में गलवान की घटना के बाद भारत में Shein के मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था. उस समय Shein अपने मोबाइल ऐप के जरिए भारत में लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बेचती थी. अब करीब तीन साल के बाद फिर से Shein की भारत में एंट्री हो रही है. अब इस कंपनी पर कैसे भरोसा किया जा सकता है, यह एक बड़ा सवाल है.
हालांकि चीन की फैशन कंपनी शीन (Shein) की भारत में हो रही वापसी पर सरकार ने भरोसा दिया है कि Shein के साथ रिलायंस रिटेल का जो एग्रीमेंट हुआ है.उसके तहत Shein को किसी भारतीय कस्टमर के डेटा का एक्सेस नहीं दिया जाएगा. कारोबार का पूरा कंट्रोल रिलायंस रिटेल के पास रहेगा.
मुकेश अंबानी के साथ करार
चीनी कंपनी शीन ने अब भारत के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल के साथ करार किया है. भारत-चीन सीमा तनाव के चलते करीब तीन साल के बैन के बाद अब शीन भारत में कदम रखने जा रही है. शीन वुमन गारमेंट और अन्य ड्रेस के लिए मिलेनियल्स के बीच काफी लोकप्रिय है. इसकी ऐप पर किफायती दाम पर फैशनेबल कपड़े मिलते हैं.
अब क्या है योजना?
मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल से जुड़कर शीन भारत में कारोबार करेगी. रिलायंस रिटेल से समझौते के तहत चीन की ऑनलाइन फास्ट फैशन रिटेलर Shein अपनी तकनीकी साझा करेगी. रिलायंस रिटेल भारत के ग्राहकों के लिए अलग से sheinindia.in नाम से ऐप शुरू करेगी, जिस पर रिलायंस का मालिकाना हक होगा.
कैसे होगा अलग?
रिलायंस रिटेल की जानकारी के मुताबिक शीन के वैश्विक ऐप से यह ऐप अलग चलेगा. रिलायंस रिटेल में शीन कोई डायरेक्ट इन्वेस्ट नहीं करने जा रही है, न ही Shein भारत की कंपनी में कोई इक्विटी निवेश करेगी. यह पूरी तरह से रिलायंस रिटेल के मालिकाना हक में चलाया जाएगा. इसका कोई भी भुगतान रिलायंस रिटेल के मुनाफे से होगा और फैशन रिटेल कंपनी को फिक्स पेमेंट का एश्योर नहीं किया गया है. यानी यह कंपनी पूर्णतः रिलायंस रिटेल के अधीन काम करेगी.
फैशन बाजार में बढ़ेगा विकल्प
रिलायंस रिटेल दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते फैशन बाजार में से एक है और अब शीन रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई के जरिए कामकाज करने जा रही है. दोनों कंपनियों के बीच हुई डील के अनुसार, शीन रिलायंस रिटेल की वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर, सोर्सिंग कैपेसिटी का इस्तेमाल कर सकती है. फैशन कंपनी शीन को रिलायंस रिटेल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के शानदार पोर्टफोलियो का लाभ मिलेगा.