Disney hotstar free live cricket: ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन (AIDCF) ने क्रिकेट का फ्री लाइव प्रसारण करने पर डिज्नी+हॉटस्टार के खिलाफ दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT) का रुख किया है. AIDCF ने TDSAT से स्टार इंडिया को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मुफ्त लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग सेवा बंद करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. AIDCF ने तर्क दिया है कि इस वजह से उनके मेम्बर्स भी लाइव क्रिकेट फ्री में दिखाने की मांग कर रहे हैं.
फेडरेशन ने TDSAT को एक औपचारिक याचिका सौंपी है. याचिका में फेडरेशन ने वॉल्ट डिज़नी के स्वामित्व वाली कंपनी स्टार इंडिया के अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, डिज्नी प्लस हॉटस्टार के जरिए मोबाइल यूजर्स के लिए हाल ही में खत्म हुए एशिया कप का फ्री लाइव प्रसारण का मुद्दा उठाया. फेडरेशन ने TDSAT के सामने आने वाले ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग करने के फैसले के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की हैं. AIDCF की याचिका पर ट्रिब्यूनल ने स्टार इंडिया को नोटिस जारी कर 3 अक्टूबर तक अपना जबाव देने को कहा है.
टीवी पर स्टार इंडिया स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का प्रसारण करता है जो कि एक पेड ब्रॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म है. AIDCF ने याचिका में स्टार इंडिया की तरफ से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मैच देखने वाले उपभोक्ताओं के बीच अंतर करने की बात कही है. फेडरेशन का कहना है कि स्टार इंडिया वही मैच टीवी पर पैसे लेकर और डिज्नी हॉटस्टार यूजर्स को फ्री में दिखा रहा है. समान कटेंट को एक प्लेटफॉर्म पर पैसे लेकर और दूसरे प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में दिखाना ट्राई के नियमों के खिलाफ है.
Published September 18, 2023, 14:49 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।