Honda Motorcycle: दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी Honda Motorcycle एंड स्कूटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने संचयी रूप से घरेलू बाजार में अपने वाहनों की कुल बिक्री का पांच करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने अपने प्रमुख स्कूटर एक्टिवा की बिक्री की शुरुआत वर्ष 2001 में की थी. कंपनी को तब से एक करोड़ वाहनों की बिक्री में 11 साल का समय लगा. वहींं, कंपनी ने महज तीन साल में 2 करोड़ वाहनों की बिक्री का मुकाम हासिल किया.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘हमें शुरुआत के 2.5 करोड़ वाहनों को बेचने में 16 साल का समय लगा जबकि अगले 2.5 करोड़ वाहन हमने पिछले पांच वर्षों में बेचे.’
कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अत्सुशी ओगाटा ने कहा, ‘दो दशकों से भारतीय वाहन उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम होंडा ब्रांड में 5 करोड़ ग्राहकों द्वारा दिखाए गए प्यार और विश्वास से सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
हमारा ध्यान शुरुआत से ही अपने व्यापारिक भागीदारों, हितधारकों और ग्राहकों को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों के साथ सेवा देने के लिए केंद्रित रहा है.’
उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी पेशकशों का और विस्तार करने और देश में ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने की उम्मीद कर रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।