मोटर, प्रॉपर्टी और दूसरे प्रीमियम में 10 फीसद तक का इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है. आने वाले समय में आम आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ने वाला है. बीमा प्रीमियम 10 फीसद तक बढ़ने वाला है. यूक्रेन में चल रहे युद्ध की वजह से वैश्विक रीइन्श्योरेंस कम्पनियों को काफी नुकसान हुआ है. इस वजह से इन कंपनियों ने अपने रेट में 40 से 60 फीसद तक का इजाफा कर दिया है. रीइन्श्योरेंस रेट्स बढ़ने की वजह से भारत में मोटर, प्रॉपर्टी और दूसरे प्रीमियम में 10 फीसद तक का इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है. इसका सीधा सा मतलब है कि अगर आप पहले 10,000 रुपए के प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो आगे आपको 11,000 रुपए का भुगतान करना होगा.
ऐसी इन्श्योरेंस कंपनी जिनसे आम आदमी इन्श्योरेंस लेते हैं (हेल्थ इन्श्योरेंस या मोटर इन्श्योरेंस कम्पनी) यानी जो रिटेल पर काम करती है. इनके ऊपर एक बड़ी रिइन्श्योरेंस कम्पनी होती हैं जो बड़ा रिस्क लेती है. ये बीमा कम्पनी अपना रिस्क रिइन्श्योरेंस कंपनी से कवर करती हैं. रिटेल इन्श्योरेंस कंपनी जो कुल बिजनेस करती है, उस बिजनेस का इन्श्योरेंस रिइन्श्योरेंस कम्पनी करती हैं. जैसे हम प्रीमियम देते हैं, वैसे ही ये कंपनियां उन उन रिइन्श्योरेंस कंपनी को प्रीमियम का भुगतान करती हैं. रीइंश्योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोतरी होने की वजह से आम आदमी के लिए भी प्रीमियम मंहगा हो जाएगा.
और महंगा होगा हेल्थ बीमा
सीएफपी जितेन्द्र सोलंकी कहते हैं कि हेल्थ इन्श्योरेंस की कीमतों में आगे और भी इजाफा हो सकता है. इसकी वजह है इलाज के खर्च में बढ़ोतरी. जो सर्जरी पहले 1.5 लाख की होती थी, वो अब तीन लाख रुपए की हो गई है. इलाज का खर्च बढ़ने की वजह से आने वाले समय में हेल्थ बीमा के प्रीमियम में 10 फीसद से भी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. रीइंश्योरेंस महंगा होने का असर मोटर बीमा पर भी पड़ेगा. भारत में मोटर इन्श्योरेंस लेना सभी के लिए अनिवार्य है. वित्त वर्ष 2022-23 में मोटर इन्श्योरेंस के प्रीमियम का कलेक्शन 81,292 करोड़ रुपए था. ICICI लोम्बार्ड के कुल प्रीमियम में 40 फीसद हिस्सा मोटर इन्श्योरेंस का था. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले कुछ महीनों में मोटर इन्श्योरेंस में 10 से 15 फीसद तक का इजाफा हो सकता है. बीमा की कीमतों में उछाल से महंगाई से जूझ रहे आम आदमी की जेब पर और भी ज्यादा बोझ बढ़ जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।