GSECL Recruitment 2021: गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन ने इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट (जूनियर इंजीनियर) पद के लिए आवेदन मंगाए हैं. इस भर्ती के तहत 155 पदों को भरा जाएगा. ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस की पहले ही शुरुआत हो चुकी है. आवेदक अपनी एप्लीकेशन www.gsecl.in के जरिए ही दाखिल कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2021 शाम 6 बजे तक है.
विज्ञापन के मुताबिक, चयनित उम्मीदवार शुरुआत में पांच सालों के लिए अपॉइंट किए जाएंगे. 45,400 रुपये से 1,01,200 रुपये प्रति महीने के वेतनमान पर रेगुलर इस्टैब्लिशमेंट पर जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्ति के लिए विचार किया जा सकता है.
ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत – 25 अगस्त 2021 ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी – 14 सितंबर 2021, शाम 6 बजे
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 155 पदों को भरा जाएगा. इनमें 48 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट (जूनियर इंजीनियर- इलेक्ट्रिकल)- 45 इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट (जूनियर इंजीनियर- मैकेनिकल)- 55 इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट (जूनियर इंजीनियर- इंस्ट्रूमेंटल और कंट्रोल)- 19 इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट (जूनियर इंजीनियर- इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन)- 10 इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट (जूनियर इंजीनियर- मेटलर्जी)- 01 इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट (जूनियर इंजीनियर- सिविल)- 25
आवेदक के पास संबंधित पोस्ट के लिए बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही डिग्री के सातवें-आठवें सेमेस्टर में 55 फीसदी अंक और रेगुलर पढ़ाई में UGC/AICTE मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए.
अनारक्षित वर्ग के लिए उम्र 35 साल होनी चाहिए. आरक्षित, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन को सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक आयु में छूट मिलेगी.
आवेदक को कंप्यूटर चलाने का ज्ञान और अंग्रेजी-गुजराती भाषा की समझ होनी चाहिए
अनारक्षित वर्ग, सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग (SEBC) और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 500 रुपये होगी. जबकि SC, ST और दिव्यांग आवेदकों के लिए फीस 250 रुपये होगी.
रजिस्टर्ड आवेदकों का एग्जाम ऑनलाइन लिया जाएगा.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहले वर्ष का निर्धारित वेतनमान 37,000 रुपये होगा और उसके बाद दूसरे से पांचवें साल के लिए 39,000 रुपये होगा.
आवेदकों को अपनी ऐप्लीकेशन www.gsecl.in वेबसाइट पर जाकर जमा करानी होगी
https://www.gsecl.in/wp-content/uploads/2021/08/Final-Advt.-VS-JE-2021-22.pdf
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।