GST On Petrol: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम लोगों को राहत के लिए सरकार पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने के लिए चर्चा के लिए तैयार है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंस बिल 2021 पर लोक सभा में चर्चा के दौरान कहा कि अगर ज्यादा टैक्स को लेकर चिंता है और राज्य इसपर चर्चा के लिए तैयार हैं तो GST काउंसिल की अगली बैठक में अगर इसपर चर्चा होती है तो सरकार इसका स्वागत करेगी और अपने एजेंडा में भी इसे शामिल करेगी.
उन्होंने ये भी कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर चिंता होना जायज है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसपर चर्चा करना और काउंसिल में इसे उठाना राज्यों को ही करना होगा.
GST On Petrol: वित्त मंत्री ने अपने बयान में कहा, “फ्यूल पर केंद्र और राज्य सरकारें दोनों टैक्स वसूलती हैं लेकिन केंद्र के लगाए टैक्स में से भी कुछ हिस्सा राज्यों को भी जाता है. अगर सरकार 100 रुपये का टैक्स लेती है तो उसमें से भी 41 रुपये राज्य को चला जाता है.” उन्होंंने कहा कि महाराष्ट्र में फिलहाल पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स लगता है.
उन्होंने ये भी साफ किया कि GST से जुड़े सभी फैसले GST काउंसिल ही लेती है और इसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हैं. पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने का फैसला भी काउंसिल ही ले सकती है.
Watch LIVE Finance Minister Smt. @nsitharaman reply to the debate on The Finance Bill 2021 in Lok Sabha today
➡️https://t.co/leEbHqfxFQ@nsitharamanoffc @Anurag_Office @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) March 23, 2021
दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 91.17 रुपये प्रति लीटर था जबकि मुंबई में 97.57 रुपये प्रति लीटर है.
GST On Petrol: फ्यूल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED), बेसिक एक्साइज ड्यूटी, रोड एंड इंफ्रा सेस, एग्री, इंफ्रा एंड डेवलपमेंट सेस जैसे टैक्स लगते हैं जिनसे पेट्रोल-डीजल का भाव आम लोगों को महंगा पड़ता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।