Apprentice Jobs 2021: सरकारी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने विभिन्न विभागों में अप्रेंटिस पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इसके जरिए 256 पदों पर भर्ती की जाएगी. जारी अधिसूचना के मुताबिक, चयन होने पर 12 महीनों की ट्रेनिंग दी जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 1 अक्टूबर से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Apprentice Jobs 2021: अहम तारीखें
अधिसूचना क्रमांक: APP:01/21
आवेदन प्रारंभ: 11 सितंबर, 2021
आवेदन की अंतिम तारीख: 1 अक्टूबर, 2021
Apprentice Jobs 2021: पदों का विवरण
1) ट्रेड अप्रेटिंस (ex- ITI): 170 पद
ट्रेड: फिटर, वैल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), इलेक्ट्रिशन, मैकेनिक, पाइप फिटर, कारपेंटर, ड्राफ्टमैन (मैकेनिकल), प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिस्ट्रेशन असिस्टेंट, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पेंटर, मैकेनिक (डीजल), फिटर (स्ट्रक्चरल), सचिवालय असिस्टेंट (अंग्रेजी), मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस, आईटी टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस, रेफ्रिजरेशन एंड एयर-कंडीशनिंग मैकेनिक.
2) ट्रेड अप्रेंटिस (फ्रेशर): 40 पद
ट्रेड: फिटर, वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), इलेक्ट्रिशियन, पाइप फिटर, मैकेनिस्ट
3) ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 16 posts
विभाग: मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सिविल.
4) टेक्निशियन अप्रेंटिस: 30 पद
विभाग: मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, सिविल.
Apprentice Jobs 2021: योग्यता
1) ट्रेड अप्रेंटिस (Ex-ITI):
जरूरी शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को क्रॉफ्टमेन ट्रेनिंग स्कीम के लिए ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (AITT) पास होना जरूरी है. साथ ही NCVT द्वारा जारी NTC प्रमाणपत्र होना भी आवश्यक है.
आयु सीमा: 1 सितंबर 2021 को उम्मीदवार की आयु 14 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
2) ट्रेड अप्रेंटिस (फ्रेशर):
योग्यता: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है.
आयु सीमा: 1 सितंबर 2021 को उम्मीदवार की आयु 14 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
3) ग्रेजुएट अप्रेंटिस
योग्यता: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री होना चाहिए.
आयु सीमा: 1 सितंबर 2021 को उम्मीदवार की आयु 14 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
4) टेक्निशियन अप्रेंटिस
योग्यता: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा: 1 सितंबर 2021 को उम्मीदवार की आयु 14 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा छूट प्रदान की जाएगी.
Apprentice Jobs 2021: आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार कंपनी की वेबसाइट www.grse.nic.in या jobapply.in/grse2021app पर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इस पर क्लिक करें http://www.grse.in/images/pdf/Apprentices-Advt.-Detail-01.09.21.pdf
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।