राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संयोजक राजेश पंत ने कहा है कि सरकार जल्द ही नई साइबर सुरक्षा रणनीति जारी करेगी. पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया (PAFI) की ओर से शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह रणनीति भारत में साइबर दुनिया के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को समग्रता से कवर करेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि सरकार इस साल नयी साइबर सुरक्षा रणनीति जारी करेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस रणनीति की दृष्टि में सुरक्षित, लचीला, जीवंत और विश्वसनीय साइबर क्षेत्र सुनिश्चित करना है.’’
पंत ने कहा कि नई रणनीति राष्ट्रीय संसाधन के रूप में डाटा हो या घरेलू क्षमताओं का निर्माण या फिर साइबर ऑडिट, विभिन्न पहलुओं के दिशानिर्देश के रूप में होगी.
PAFI की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पंत ने कहा, ‘‘इस नई रणनीति में लगभग 80 बेजोड़ प्रदाय हैं. ’’ PAFI संवाद का मुख्य विषय ‘‘नई सामान्य स्थिति में साइबर सुरक्षा’’ था.
दूरसंचार क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर पंत ने कहा, ‘‘जहां अन्य देशों ने कौन सी कंपनी उसके यहां काम नहीं कर सकती, उसकी काली सूची तैयार की है, तो भारत ने उन कंपनियों की सूची तैयार की, जो भारत में काम कर सकती हैं.’’
Published - July 3, 2021, 08:05 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।