आप देश में कहीं हवाई यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आपको फ्लाइट (Flight) के टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. आपको आसानी से टिकट मिलने के साथ ही कंफर्म सीट मिल जाएगी. दरअसल सरकार ने एयरलाइंस द्वारा संचालित की जा रही डोमेस्टिक फ्लाइट (Domestic Flight) पर कैपिसिटी पर लगाई गई कैप को हटा दिया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने डोमेस्टिक फ्लाइट के संचालन में पैसेंजर्स की 85% कैपेसिटी को ही परमिशन दी थी. हालांकि सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया गया है. अब एयरलाइंस 100 प्रतिशत पैसेंजर्स कैपेसिटी के साथ फ्लाइट ऑपरेशन कर सकेंगी. यह छूट 18 अक्टूबर से मिलने लगेगी.
एयरलाइंस को पूरी क्षमता के साथ फ्लाइट का संचालन करने की अनुमति नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) की तरफ से दी गई है. हालांकि मंत्रालय ने एयरलाइंस कंपनियों सख्त आदेश भी दिए हैं. इस आदेश के मुताबिक एयरलाइंस कंपनियों को सफर के दौरान कोविड (COVID-19) से जुड़ी गाइडलाइन का पालन भी सख्ती से करना होगा. अभी तक एयरलाइंस सिर्फ 85% पैसेंजर्स कैपेसिटी के साथ फ्लाइट की सर्विस दे रही हैं. आदेश के मुताबिक एयरलाइंस 18 अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ उड़ान भरेंगी.
कोरोना के कारण लंबे समय देश में प्रतिबंध लगाया गया था. इसी के चलते डोमेस्टिक फ्लाइट के संचालन को भी रोक दिया गया था. बीती 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट के संचालन की अनुमति सरकार ही ओर से दी गई थी. हालांकि इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश विमान कंपनियों को दिए गए थे.
फ्लाइट शुरू होने के बाद पैसेंजर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. नागर विमानन मंत्रालय के मुताबिक, 11 अक्टूबर को कुल 5,35,210 घरेलू पैसेंजर्स ने सफर किया. इनके लिए कुल 4,625 फ्लाइट्स मूवमेंट हुए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।