भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा को कार्य विस्तार मिलने की संभावना है, क्योंकि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) और LIC के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने पर विचार कर रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि सरकार के समक्ष प्रस्ताव में PSBs के प्रबंध निदेशकों (MD) की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा को मौजूदा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करना भी शामिल है.
वरिष्ठ बैंकर खारा ने अक्टूबर, 2020 को तीन साल के लिए एसबीआई के चेयरमैन का पद संभाला था. मौजूदा नियमों के अनुसार, एसबीआई के चेयरमैन 63 साल की आयु तक पद संभाल सकते हैं. खारा अगले साल अगस्त में 63 साल के हो जाएंगे.
अधिकारी ने कहा, “PSBs और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा बढ़ाने पर चर्चा हो रही है. इसके साथ ही, PSBs के MD की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने पर भी चर्चा चल रही है.” उन्होंने कहा कि PSBs और LIC के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति आयु पर अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है. LIC चेयरमैन की मौजूदा सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष है.
Published August 27, 2023, 10:54 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।